1 min read
जिलाधिकारी की उपस्थिति मे फसल मूंगफली पर क्रॉप कटिंग हुई सम्पन्न
रिपोर्ट-कहकशां जलाल ब्यूरो चीफ महोबा
महोबा । तहसील के ग्राम पलका मे जिलाधिकारी मृदुल चौधरी की उपस्थिति मे फसल मूंगफली पर क्रॉप कटिंग सम्पन्न हुई l क्रॉप कटिंग उपरांत फसल मूंगफली की प्लाट उपज 21.800 किलोग्राम/डिसीमिल प्राप्त हुई l इस अवसर पर उपजिलाधिकारी महोबा जीतेन्द्र सिंह, उपनिदेशक कृषि अभय कुमार सिंह यादव,सहायक सांख्यिकी अधिकारी रोहित कुमार गुप्ता, राजस्व निरीक्षक संदीप श्रीवास्तव, ग्राम प्रधान धर्मेंद्र सिंह बुंदेला, जिला प्रबंधक फसल बीमा कंपनी निखिल चतुर्वेदी, लेखपाल लोकेन्द्र सिंह यादव, सम्बंधित किसान संतोष सक्सेना तथा ग्राम वासी बाबूलाल, किशन, वीरेंद्र, आदर्श, अभिषेक, रामप्रताप, मदन, हीरालाल अनुरागी करन इत्यादि लोग मौजूद रहे l