Posted inझांसी

विद्यालयों में हो रहे फर्जीबाड़े की खबर का असर बी एस ए ने किया आकस्मिक निरीक्षण

रिपोर्ट-महादेव भास्कर कटेरा झाँसी

कटेरा (झाँसी) कटेरा नगर तथा कटेरा देहात के प्राथमिक व कम्पोजिट विद्यालयों में तैनात अध्यापकों द्वारा लापरवाही व फर्जीबाड़ा कर कई दिनों तक विद्यालय से गायब रहकर बाद में उपस्थिति रजिस्टर में हस्ताक्षर कर शिक्षा व्यवस्था को चौपट करने की शिकायतें ग्रामीणों द्वारा की जा रहीं थी जिसको समाचार पत्रों ने 26 अक्टूबर के अंक में प्रमुखता से प्रकाशित किया जिसको बेसिक शिक्षा अधिकारी झाँसी नीलम यादव ने गंभीरता से लिया और अगले ही दिन 27अक्टूबर शुक्रवार को कटेरा क्षेत्र के कम्पोजिट विद्यालय बखतिया रावनपुरा, प्राथमिक विद्यालय तुड़यन, प्राथमिक विद्यालय कटेरा नवीन व कम्पोजिट विद्यालय क्रमोत्तर कटेरा का आकस्मिक निरीक्षण किया बी एस ए के क्षेत्र में आने से अध्यापकों में खलबली मच गयी और फोन घनघना उठे बी एस ए के निरीक्षण में कम्पोजिट विद्यालय क्रमोत्तर कटेरा में गंभीर मामला पकड़ में आया जहां अध्यापक उपस्थिति रजिस्टर में अनुपस्थित अध्यापक के साथी सहायक अध्यापक द्वारा हस्ताक्षर किये गये मिले प्रकरण को गंभीरता से लिया तथा दोनों अध्यापकों पर कार्यवाही की बात कही वहीं प्रधानाध्यापक से भी जबाव माँगा की आपके रहते हुए यह कैसे हुआ कब से यह खेल चल रहा है क्या आपकी भी साँठ गांठ है वहीं प्राथमिक विद्यालय नवीन कटेरा में भारी गड़बड़ी पायी गयी कई साल से एक शिक्षा मित्र विद्यालय में कब्ज़ा कर के रह रहा था जिस पर प्रधानाध्यापक से स्पष्टीकरण माँगा की आपने विभाग में शिकायत क्यों नहीं की वहीं शिक्षा मित्र विद्यालय में अनुपस्थित मिला जिस पर प्रधानाध्यापक को शिक्षा मित्र से तत्काल कमरा खाली कराने का आदेश दिया वहीं प्रधानाध्यापक ने भी शिक्षा मित्र की बी एस ए से शिकायत करते हुए कहा की बार बार कहने के बाबजूद शिक्षा मित्र विद्यालय में कब्ज़ा किये हुए है वहीं रसोईयों के बारे में कहा की जब इनके बच्चे स्कूल में नहीं पढ़ रहे हैं तो क्यों इनको रखा है नियमानुसार जिनके बच्चे विद्यालय में पढ़ रहे उनको रसोइया के लिया रखा जाता है तथा एक रसोइया के बदले उसकी लड़की स्कूल में काम करते पायी गयी जिसपर नाराजगी व्यक्त की तथा निपुण अभियान चल रहा जिसके बारे में बच्चों से जानकारी ली तथा प्रश्न उत्तर पूंछे तो कई बच्चे जबाव नहीं दे पाये जिस पर नाराजगी व्यक्त की जिससे ऐसा प्रतीत होता है की अध्यापक निपुण लक्ष्य से भटक गये जबकि कम्पोजिट विद्यालय बखतिया तथा प्राथमिक विद्यालय तुड़यन में सब ठीक मिला जिस पर संतोष व्यक्त किया अब देखना है की बी एस ए महोदया द्वारा लापरवाह व भ्रष्ट अध्यापकों पर क्या कार्यवाही की जाती है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial