दबंगों ने जबरन जोत लिया किसान का खेत
संवाददाता – नीलेश एनकेडी मोठ
झांसी। पूंछ थाना क्षेत्र के ग्राम सेसा में कुछ दबंगों ने एक किसान का खेत जबरन जोत लिया। जब किसान ने अपने खेत पर पहुंचकर उन्हें मना किया तो वह जान से मारने की धमकी देने लगे।
पूंछ पुलिस को लिखित तहरीर देकर ग्राम सेसा निवासी अरुण कुमार द्विवेदी ने बताया- ग्राम सेसा मौज में उसकी जमीन है। जिस पर खेती करके वह अपना और अपने परिवार का भरण-पोषण करता है। जब गुरुवार को वह अपने खेत पर गया तो उसने देखा कि नजदीकी ग्राम खरैला के कुछ लोगों ने ट्रैक्टर से उसके खेत की मेड तोड़ दी और उसके खेत को जबरन जोत बखर कर कब्जा कर लिया। जब किसान ने अपने खेत पर पहुंचकर उक्त लोगों को उसकी भूमि जोतने से मना किया तो दबंग उसके साथ गाली-गलौज करने लगे। दबंगों ने यहां तक कह दिया कि जहां शिकायत करनी हो कर लो उनका कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता। किसान को खेत से भगाया और दोबारा आने पर जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित ने पुलिस को लिखित तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है।
Wow, superb blog layout! How long have you been blogging for?
you make running a blog look easy. The whole glance
of your site is fantastic, let alone the content material!
You can see similar here dobry sklep