रिपोर्ट-कहकशां जलाल ब्यूरो चीफ महोबा
महोबा । पुलिस अधीक्षक, जनपद महोबा के निर्देशन में जनपद में आगामी त्यौहार के दृष्टिगत अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने हेतु चलाये जा रहे सघन चेकिंग/गिरफ्तारी अभियान के अनुपालन में अपर पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी नगर के निकट पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष खन्ना श्री यज्ञनारायण भार्गव के नेतृत्व में गठित टीम के उ0नि0 मलखान सिंह द्वारा शान्ति व्यवस्था व तलाश वांछित/वारंटी के दौरान 02 नफर वारण्टी अभियुक्तगण क्रमशः 1.गोविन्द सिंह पुत्र हरचन्द्र सिंह 2. बृजराज सिंह पुत्र हरचन्द्र निवासीगण ग्राम ग्योड़ी थाना खन्ना जनपद महोबा को परिवाद स0 339/19 धारा 325/504/506/427 भादवि में सम्बंधित न्यायालय न्यायिक मजिस्ट्रेट सि0जज जू0डि0 महोबा के द्वारा निर्गत वारण्ट के आधार पर गिरफ्तार किया गया, बाद आवश्यक कार्यवाही अभियुक्तगण उपरोक्त को मा0 न्यायालय के समक्ष पेशी हेतु भेजा गया ।