रिपोर्ट-कहकशां जलाल ब्यूरो चीफ महोबा
महोबा । आजादी का अमृत महोत्सव अन्तर्गत मेरी माटी मेरा देश कलश यात्रा को जनपद के चारो विकास खण्डों एवं पांचों नगर निकायों से संकलित मिट्टी/अक्षत भरे अमृत कलशों को स्वयंसेवकों के साथ प्रदेश की राजधानी लखनऊ के लिए बस को हरी झंडी दिखाकर गाजे बाजे के साथ जिलाधिकारी श्री मृदुल चौधरी, नगरपालिका अध्यक्ष श्री संतोष चौरसिया, मुख्य विकास अधिकारी चित्रसेन सिंह, अधिशासी अधिकारी अवधेश कुमार, जिला पर्यटन अधिकारी डॉ चित्रगुप्त श्रीवास्तव, नवल किशोर आदि के द्वारा हरी झंडी दिखाकर लखनऊ के लिए रवाना किया। कलश यात्रा के नोडल अधिकारी बृजेन्द्र कुमार जिला युवा कल्याण एवं प्राविद अधिकारी, शुभम कुमार एपीए नेहरू युवा केन्द्र महोबा के निर्देश में 9 सदस्यीय दल जिसमें नेहरू युवा केन्द्र महोबा के स्वयंसेवक भोलासिंह, शिवम नगायच, पूर्व स्वयंसेवक मानवेन्द्र सिंह, शिवम , युवा मण्डल सदस्य ननौरा के रघुवीर वर्मा, अजीत कुमार, ब्लॉक पनवाड़ी बिजरारी से युवा मण्डल सदस्य पुष्पेन्द्र कुमार, रूप नारायण व कबरई से अंकित कुमार धूरिया अमृत कलश लेकर लखनऊ को रवाना हुए।