रिपोर्ट-शौकीन खान/कौशल किशोर गुरसरांय
गुरसरांय(झांसी)।राजकीय इन्टर कॉलेज खड़ौरा में बच्चों को आपदा प्रबंधन की जानकारी दी गई।
कार्यक्रम में अग्नि शमन केन्द्र और
108 के साथ शैक्षिक व पारवारिक परामर्स संस्थान ने श्रीमती रेखा देवी द्वारा बच्चों को आग से बचने के उपाय बताए गए। कार्यक्रम में 100 बच्चों ने भाग लिया।
इस मौके पर सीज फायर मैन नूरउद्दीन,जगदीशप्रसाद,राम कृष्ण अवस्थी,नरेन्द्र कुमार,लक्ष्मीकान्त,हरीदास, श्रीमती रेखा देवी ,प्रधानाचार्य हेम कुमार ,सुमन प्रजापति,हरी शंकर सोनी,हेमंत मिश्रा,गणेश आदि उपस्थित रहे।