रिपोर्ट-शौकीन खान/कौशल किशोर गुरसरांय
गुरसरांय(झांसी)।प्राचीन बिहारी जू सरकार के मंदिर का जीर्णोद्धार करके भगवान बिहारी जू को बिराजमान किया गया।
पालीवाल जी की गली बाजार में बिहारी जू के प्राचीन मंदिर का जीर्णोद्धार पटसारिया परिवार द्वारा किया गया।
250 वर्ष पुरानी बिहारी जू की मूर्ति धनाई बाजार के मंदिर से गाजे बाजे के साथ पालकी में लाई गई।
इसके बाद हरी सेवक सुंदरकांड मंडल द्वारा संगीतमय सुंदरकांड का पाठ किया गया।इसके बाद सौरभ द्विवेदी,रानू तिवारी छिरौरा,प्रमोद गोस्वामी, मनमोहन, देवेन्द्र घोष,मिथलेश सेन,पुष्पेन्द्र,अरविन्द विदुआ आदि कलाकारों द्वारा भजनों की सुंदर प्रस्तुति दी गई।
भजन पूजन आयोजक पं कृपाराम पटसारिया सुरेश कुमार,रमेश कुमार,महेश कुमार,दिनेश कुमार,भोले महाराज,महावीर,राजू,दयासागर, सोनू पटसारिया, ओमप्रकाश लव आदि ने किया।
अंत मे पुजारी भोले पटसारिया ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।
इस मौके पर राजू पालीवाल,सुनील चौहान,सरजू शरण पाठक,दीपू मोदी,राजीव अरजरिया, हरी प्रकाश खरे,अशोक मोदी,रविन्द्र स्वामी,राकेश सोनी,परमहंस अग्रवाल, बॉबी खरे,गोविंद अरजरिया सहित नगर के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।