1 min read
एम पी बॉर्डर पर यू पी एम पी पुलिस ने संयुक्त रूप से वाहन चेकिंग की
रिपोर्ट-महादेव भास्कर कटेरा झाँसी
कटेरा (झाँसी) पड़ोसी राज्य मध्य प्रदेश में आगामी विधान सभा चुनाव के मद्देनजर उत्तर प्रदेश पुलिस अलर्ट मोड में है थाना कटेरा से सटे मध्य प्रदेश के जिखनगांव बॉर्डर पर थानाध्यक्ष महाराज सिंह ने संदिग्ध व्यक्ति वाहनों की सघन तलाशी ली आने जाने बाले प्रत्येक वाहन की तलाशी ली इस मौके पर कटेरा थानाध्यक्ष महाराज सिंह,उपनिरीक्षक अजीत सिंह, कांस्टेबल ज्ञानेंद्र पटेल, हिमांशु सचान, महिला कांस्टेबल स्वाती चौहान, चालक विजय प्रताप तथा टेहरका मध्य प्रदेश थाना प्रभारी शाहिद सहित पुलिस फोर्स मौजूद रहा