रिपोर्ट-कहकशां जलाल ब्यूरो चीफ महोबा
महोबा । जिलाधिकारी मृदुल चौधरी की अध्यक्षता में सीएम डैशबोर्ड पर विकास कार्यों के प्रपत्रों की समीक्षा बैठक विकास भवन सभागार में आयोजित हुई।
बैठक में जिलाधिकारी ने सभी विभागों के अधिकारिओं को निर्देशित करते हुए कहा कि अपने विभागों से सम्बंधित आवेदन पत्रों को तुरंत निस्तारित करते हुए उसकी फीडिंग पोर्टल पर कराएं, इसकी समीक्षा हर सप्ताह की जाएगी। उन्होंने कहा कि कोई भी अधिकारी अपने विभाग से सम्बंधित किसी भी आवेदन को पेंडिंग ना छोडें यदि ऐसा पाया गया तों सख्त कार्यवाही की जाएगी।
उन्होंने मत्स्य, कृषि, उद्यान, खादी ग्रामोद्योग, सिंचाई विभाग को निर्देशित करते हुए कहा कि किसानों, नवजवानों को अपने-अपने विभागों से सम्बंधित योजनाओं का लाभ दें तथा रोजगार भी उपलब्ध कराएं।जिलाधिकारी ने डी व ई श्रेणी पाने वाले विभागों को अपनी श्रेणी में सुधार करने तथा प्रदेश में अपनी रैंक बेहतर करने हेतु निर्देशित किया।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी चित्रसेन सिंह, एडीएसटीओ मुकेश कुमार सहित सभी विभागों के अधिकारीगण एवं पटल सहायक उपस्थित रहे।