Posted inझांसी

कानून व्यवस्था को ठेंगा दिखा रही है गुरसरांय पुलिस,जल्द कार्रवाई की मांग

रिपोर्ट-शौकीन खान/कौशल किशोर गुरसरांय

गुरसरांय (झांसी)। पुलिस प्रशासन ही कानून व्यवस्था को ठेंगा दिखाई रहा है जिसके चलते आम जनता से लेकर गरीब मजदूर सब के सब परेशान हैं जबकि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी और उत्तर प्रदेश के पुलिस प्रमुख का स्पष्ट आदेश है कि मुख्य सड़कों पर किसी भी प्रकार की वाहनों से अवैध उगाही ना की जाए ताकि आम जनता को सुखद कानून व्यवस्था का एहसास हो लेकिन झांसी जिले के गुरसरांय थाना क्षेत्र में मुख्य मार्गों पर नियम विरुद्ध स्टैंड करके नाम से छोटे और बड़े वाहनों को मुख्य मार्गों पर रोक कर अवैध धन उगाही की जा रही है और उगाही करने वाले व्यक्ति थाने या नगर पालिका के रिकॉर्ड में प्रतिदिन अंकित होते हैं ताकि मालूम पड़ सके कि आखिर यह व्यक्ति हैं कौन?उधर उत्तर प्रदेश के पुलिस प्रमुख ने त्रिनेत्र योजना के अंतर्गत सीसीटीवी कैमरे भी जहां से यह अवैध वसूली हो रही है उन क्षेत्रों में लगा रखे हैं जब कानून के रखवाले ही अपने आला अधिकारियों के फरमान को नजर अंदाज करें तो आखिर आम जनता की सुनने वाला है कौन पिछले दिनों इसी से मिलती-जुलती शिकायत तहसील दिवस में की गई थी और अखबारों में भी समाचार प्रकाशन हुआ था लेकिन लग रहा है कहीं ना कहीं गुरसरांय पुलिस और अवैध उगाही करने वालों के बीच में कुछ ना कुछ तो समझौता है समाचार पत्र में यह फोटो डीआर सिंह हॉस्पिटल के सामने गुरसरांय मऊरानीपुर रामनगर झांसी तिगैला गुरसरांय की है जिसमें मुख्य सड़क पर ट्रक को रोक कर अवैध उगाही चल रही है और पास में नगर पालिका का बैनर एक टापरा दिख रहा है जो अपने में जिंदा प्रमाण दे रहा है की शासन के विरुद्ध यहां पर अवैध वसूली हो रही है जब कभी कोई व्यक्ति गैर कानूनी काम का विरोध करता है तो स्थानीय पुलिस प्रशासन और उनके पालतू लोग किसी भी केस में फसाने की धमकी देते हैं और कोई भी अनहोनी करने को तैयार हैं इससे दिन प्रतिदिन गुरसरांय थाना क्षेत्र में अपराधिक गतिविधियां बढ़ रही हैं यह भी बताते चलें गरौठा सर्किल क्षेत्र में पिछले दिनों खरवांच में अवैध बालू खनन को लेकर गरौठा विधायक के पुत्र ने विरोध किया था जिसकी तू तू मैं ककरबई थानेदार से हो गई थी और ककरबई पुलिस ने अवैध खनन बालू का विरोध करने वाले गरौठा विधायक के लड़के सहित चार लोगों पर मुकदमा दर्ज कराया था अगर कानून व्यवस्था का पालन पुलिस प्रशासन करता तो इस प्रकार की यह घटना नहीं हो सकती थी और गरौठा सर्किल के ही गुरसरांय थाना क्षेत्र मैं भी अवैध काम करने वालों को संरक्षण देते स्पष्ट दिख रहा है आम जनता और वाहन चलाने वाले इतने दहशत में है की इस प्रकार की अवैध उगाही का शिकार होना पड़ रहा है और यहां उभर कर सामने आ रहा है जहां हाकिम बेदर्द हो वहां फरियाद क्या करना क्षेत्र के लोगों ने पुलिस आला अधिकारियों से लेकर मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश शासन से इस संबंध में जल्द कार्रवाई की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial