पनवाड़ी /महोबा- शारदा नवरात्रि के आज नवमी तिथि को मां भगवती के नवमी रूप स्वरूप सिद्धदात्री देवी जी की पूजा अर्चना की जाती है इसी क्रम में पनवाड़ी में बाजार में आज नवमी तिथि के दिन विशाल भंडारी का आयोजन किया गया एवं कन्या भोज सभी ने मां अंबे के दरबार में प्रसाद ग्रहण किया इसी क्रम में आज नवमी के दिन पंडित श्री पीयूषकांत महाराज बनारस द्वारा मंत्र उच्चारण के साथ हवन पूजन कराया गया विधि विधान के साथ मुख्य जजमान अजय राजपूत ने 9 दिन तक मां अंबे की विधि विधान के साथ पूजा अर्चना की इसी क्रम में आज संपूर्ण नगर में दो दर्जन से अधिक जगह पर देवी प्रतिमा विराजमान है|
जहां पर एक दर्जन स्थलों पर आज कन्या भोज का आयोजन किया गया था बड़ी माता मंदिर मैं भी हवन पूजन किया गया काली माता मंदिर बनियाटपुरा में रात्रि में सभी नगर के भजन मंडली द्वारा भजन का कार्यक्रम किया गया पनवाड़ी पुलिस प्रशासन द्वारा नगर में शांति व्यवस्था कायम रखने हेतु सुरक्षा दृष्टि के मध्य नगर हर दुर्गा पंडाल एवं मंदिरों में पुलिस व्यवस्था रही जिसमें नगर में पनवाड़ी थाना प्रभारी शशि कुमार पांडे एवं क्राइम इंस्पेक्टर देवेंद्र कुमार मिश्रा एवं समस्त पुलिस प्रशासन की व्यवस्था च्वस्थ एवं दूरस्थ रही