दुर्गा नवमी पर जवारे विसर्जन के लिए बड़ी माता मंदिर पर उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब
1 min read

दुर्गा नवमी पर जवारे विसर्जन के लिए बड़ी माता मंदिर पर उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब

रिपोर्ट-महादेव भास्कर कटेरा झाँसी

कटेरा (झाँसी) हिन्दू धर्म का पवित्र त्यौहार नवरात्रि जो साल में दो बार मनाया जाता है चैत्र की नवरात्रि एवं क्वार की नवरात्रि जिसमें श्रद्धालुओं द्वारा घट स्थापना कर घरों में जवारे बोये जाते हैं आठ दिनों तक उनकी सेवा कर नौ बे दिन जवारे ले जाकर दुर्गा मंदिर पर विसर्जन किये जाते हैं लेकिन शीतकालीन नवरात्रि का अपना कुछ खास ही महत्व है इसमें श्रद्धालु जगह जगह पंडालों में देवी प्रतिमाओं को भी विराजित करते हैं जिससे खासा उत्साह देखने को मिलता है नौ दिनों तक हर गली गांव माँ के जयकारों भजनों से वातावरण भक्तिमय बना रहता है तथा इन्हीं नवरात्रि से शुभ कार्य आरम्भ हो जाते हैं इसलिए भी यह नवरात्रि खास होती हैं यहां कटेरा में नवरात्रि समापन पर सोमवार को पूरे कस्बा से जिनके घरों में घट स्थापना हुई थी जबारे विसर्जन के लिए बड़े ही हर्ष उल्लास से देवी के भजन गाते हुए महिलाएं घटों को अपने सिर पर रखकर विसर्जन को बड़ी माता मंदिर के लिए निकली हर गली मोहल्ले से ऐसे ही सेकड़ों की संख्या की भीड़ मंदिर पहुंचते पहुंचते हजारों की संख्या में तब्दील हो गयी नवमी के दिन बड़ी माता मंदिर पर भीड़ देखते ही बन रही थी शांति और सुरक्षा की दृष्टि से थानाध्यक्ष महाराज सिंह के नेतृत्व में पूरा पुलिस फोर्स चौकस रहा हर गली में पुलिस के जवान मौजूद रहे तथा मंदिर पर थानाध्यक्ष खुद भारी पुलिस बल के साथ जवारे विसर्जन कार्यक्रम संपन्न होने तक मौजूद रहे

One thought on “दुर्गा नवमी पर जवारे विसर्जन के लिए बड़ी माता मंदिर पर उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *