टहरौली – बड़ी माता मंदिर पर आज नवमी के दिन सुबह से ही माता पूजन को भारी भीड़ उमड़ पड़ी । दोपहर बाद गली गली मैं भजनों के साथ जबारे बिसर्जन को माता बहिनें अपने सिर पर खप्पर लिए माता मन्दिर के पास बने सर्बोदय घाट पर आकर जबारों का बिसर्जन किया गया। पास बने बड़ी माता मंदिर, मां राजराजेस्वरी मंदिर पर माता रानी को जबारे चढ़ाये गए बाद मैं सभी ने मिलकर एक दूसरे को जबारे दिए।
देखने को मिली माता की विशेष कृपा जबारे का घट सिर पर रखे हुए महिला को माता खेलती हुईं ।
माता मंदिर के पुजारी रामप्रसाद ने बताया कि कल दशहरा को बड़ी माता मंदिर पर कन्या भोज और विशाल भण्डारे का आयोजन होना है जिसमें सभी लोग प्रसाद ग्रहण करें ।
तालाब पर दो मगर होने के कारण प्रशासन सख्त दिखा उपजिलाधिकारी अबुल कलाम, क्षेत्राधिकारी आलोक अग्रहरि, थाना अध्यक्ष भीमसेन पुनिया के साथ बड़ी तादाद मैं पुलिस बल तैनात रहा।