आज्ञात कारणों के चलते युवक ने की जीवन लीला समाप्त
झांसी कस्बा समथर के मुहल्ला लोहियाना में रहने वाले एक युवक ने आज्ञात कारणों से फांसी लगाकर जीवन लीला समाप्त कर ली।झांसी कस्बा समथर मोहल्ला लोहियाना में रहने वाला युवक जिसका नाम अंशुल था। आज आज्ञात कारणों से दोपहर 11-30 बजे दिन के घर में कमरे के अंदर साड़ी के फंदा से पंखे के कुंदे से लटककर फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली जिससे उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई। परिजनों ने इसकी सूचना समथर थाना में दी ।सूचना पाते ही तुरंत थाना अधयक्ष पुलिस टीम सहित मौके पर घटना स्थल पर पहुंचे। उन्होंने घटना स्थल पर पहुंचकर परिजनों से पूछताछ कर जांच पड़ताल की।मृतक युवक अंशुल के पिता जयप्रकाश ने समथर थाना में प्रार्थना पत्र दिया कि मेरा पुत्र अंशुल जिसकी उम्र 28 बर्ष की थी वह शराब का आदी था ।वह आए दिन शराब पीता था ।पिता की तहरीर पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुत्र की मृत्यु पर परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।
संजीव व्यास समथर