रिपोर्ट -कहकशां जलाल ब्यूरो चीफ महोबा
महोबा श्रीमती अपर्णा गुप्ता, पुलिस अधीक्षक, जनपद महोबा द्वारा दुर्गा प्रतिमा विसर्जन/जुलूस व दशहरा के दौरान जनपद में शान्ति-कानून व्यवस्था/यातायात व्यवस्था/अग्नि सुरक्षा इत्यादि की तैयारियों के सम्बन्ध में श्री सत्यम, अपर पुलिस अधीक्षक सहित जनपद के समस्त क्षेत्राधिकारीगण तथा समस्त थाना प्रभारियों के साथ गूगलमीट के माध्यम से वर्चुअल गोष्ठी आयोजित कर मूर्ति विसर्जन/जुलूस व दशहरा पर्व को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु निम्नानुसार निर्देश दिए गए।
पुलिस अधीक्षक महोबा द्वारा निर्देशित किया गया कि दुर्गा मूर्ति विसर्जन स्थल का स्थलीय निरीक्षण कर लिया जाये प्रतिमा विसर्जन के दौरान पूर्व में हुए विवादों पर सतर्क दृष्टि रखते हुए सभी चिन्हित महत्वपूर्ण स्थलों में आवश्यक पुलिस प्रबन्ध किये जाने के निर्देश दिए गए। निर्देशित किया गया कि सभी दुर्गा पूजा समिति के साथ मीटिंग का आयोजन कर लें जिससे मूर्ति विसर्जन की प्रक्रिया को जल्द शुरु करा दिया जाये व सूर्यास्त होने के पहले सभी मूर्तियों को नियमानुसार विसर्जित कराया जाये।
सभी विसर्जन स्थलों में सम्बन्धित विभाग से समन्वय स्थापित कर प्रकाश की उत्तम व्यवस्था करा दी जाये, जिससे किसी भी प्रकार की व्यवधान की स्थिति न उत्पन्न होने पाए, गहरे स्थलों में मूर्ति विसर्जन न होने दिया जाये, विसर्जन प्रक्रिया में गोताखोरों की टीम को एलर्ट मोड में रखा जाए साथ ही यह सुनिश्चित कर लिया जाये कि इस प्रक्रिया में कोई भी व्यक्ति शराब या अन्य मादक पदार्थों का सेवन न किये हो जिससे कोई अप्रिय घटना घटित हो सके इस हेतु जिम्मेदार लोगों की टीम बनायी जाये व चिन्हित लोगों को ही मूर्ति विसर्जन प्रक्रिया में जाने दिया जाये।
सभी पटाखा फैक्ट्री का प्रशासनिक टीम एवं फायर टीम के साथ सत्यापन करा लिया जाये, सभी धर्मगुरुओं से संवाद बनाये रखते हुए जनपद में आवश्यक पुलिस प्रबन्ध कर महत्वपूर्ण स्थलों का चिन्हांकन कर चार्ट के अनुसार पुलिस बल की ड्यूटी लगा सभी कार्यवाही को सकुशल सम्पन्न कराई जाये।
इस दौरान यातायात व्यवस्था सुदृढ बनाये रखने हेतु सभी प्वाइंटों में बैरियर लगा भीड को कण्ट्रोल किया जाये व चिन्हित लोगो को ही आगे जाने दिया जाये अनावश्यक लोगो को न जाने दिया जाये।