रिपोर्ट-शौकीन खान/कौशल किशोर गुरसरांय
गुरसरांय (झांसी)।जनपदीय खेलकूद प्रतियोगिता में गुरसरांय क्षेत्र की बालिकाओं ने ऑल ओवर चैंपियनशिप की शील्ड प्राप्त की ।खेर इन्टर कॉलेज की दीक्षा यादव ने डिस्कस थ्रो में जनपद में प्रथम स्थान प्राप्त किया।
उक्त जानकारी देते हुए टीम प्रभारी खेर इंटर कॉलेज के वरिष्ठ क्रीड़ा अध्यक्ष जगमोहन समेले ने बताया कि लक्ष्मी व्यायाम मंदिर झांसी में आयोजित जनपदीय युवक समारोह में जोन गुरसरांय की बालिका वर्ग में ऑल ओवर चैंपियनशिप तथा बालक जूनियर में प्रथम बालिका सीनियर में प्रथम जूनियर बालिका में द्वितीय स्थान की शील्ड प्राप्त की।विजयी प्रतियोगी 26 , 27 से 28 अक्टूबर को मंडलीय रैली ललितपुर में प्रतिभाग करेंगे ।
क्षेत्र की बालिकाओं की उपलब्धता पर खेर इन्टर कॉलेज विद्यालय के प्रधानाचार्य धन प्रकाश तिवारी, क्रीड़ा अध्यक्ष विनोद कुमार, एरच से प्रधानाचार्य धर्मेंद्र राजपूत ,गरौठा से क्रीड़ा अध्यक्ष प्रीति, टहरौली से महेश चौरसिया आदि के निर्देशन में बच्चों ने प्रतिभाग किया। विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष पं देवेश पालीवाल, प्रबंधक मनोहर राव नेवालकर ,उप प्रबंधक बृज किशोर व्यास ,सतीश चौरसिया ,सुशील स्वामी, सनत कुमार जैन, ओपी शर्मा आदि ने क्षेत्र के विद्यालयों के बच्चों को बधाई देते हुए उन्हें सम्मानित किए जाने की बात कही।