Posted inझांसी

पुलिस की उदासीनता से अपराधिक घटनाएं बड़ी अब अराजक तत्वों ने मुक्ति रथ को आग लगाई

रिपोर्ट-शौकीन खान/कौशल किशोर गुरसरांय

गुरसरांय (झांसी)।अराजक तत्वों के द्वारा कानून को ठेगा दिखाते हुए सार्वजनिक स्थान पर रखें आम जनता की सेवार्थ मुक्ति रथ में आग लगा दी इस खबर को सुनते ही पूरे गुरसरांय कस्बे व क्षेत्र के लोगों में गुरसरांय और आसपास बढ़ रही अपराधिक घटनाओं को लेकर रोष व्याप्त हो गया है प्राप्त विवरण के मुताबिक सामाजिक कार्य करने वाली मुक्ति संस्था के द्वारा पहल करने पर डेड बॉडी फ्रीज़र,अंतिम यात्रा वाहन समाजसेवी देवेंद्र गुप्ता क्रेशर वालो के सहयोग से लिया गया था। कोरोना जैसी महामारी के समय इस अंतिम यात्रा वाहन से लोगों को मुक्तिधाम तक पहुंचाया जाता था।अंतिम यात्रा वाहन गुरसरांय में मोदी लॉज के सामने सहकारी साधन समिति के सामने खड़ा हुआ था आज तड़के अंधेरे में कुछ अराजक तत्वों ने इसमें आग लगा दी जिससे अंतिम यात्रा वाहन धू धू कर जलने लगा सुबह 5 बजे टहलने निकले लोगों की जलते हुए वाहन पर नजर पड़ी तो उन्होंने मुक्ति संस्था प्रमुख सुनील जैन उर्फ डीकू जैन को इसकी सूचना दी।इसके बाद फायर ब्रिगेड को सूचना देने पर दमकल कर्मियों द्वारा मौके पर पहुंचकर आग बुझाई गई तब तक अंतिम यात्रा वाहन नंबर यूपी 93 एटी 7179 जल चुका था।मुक्ति संस्था गुरसरांय प्रमुख सुनील जैन द्वारा थाना गुरसरांय में लिखित शिकायत देकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। इस प्रकार की घटना से पूरे नगर में रोष व्याप्त है। इस संबंध में समाचार लिखे जाने समय तक गुरसरांय थाना में फोन पर जानकारी करने पर मालूम पड़ा है कि उक्त प्रार्थना पत्र पर रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई है। इसी प्रकार 4 सितंबर 23 को किसान महेश कुमार पुत्र श्याम सुंदर निवासी ग्राम अहरौरा थाना एरच के साथ गुरसरांय मोदी चौराहा के पास एक पेट्रोल पंप से दो अज्ञात बाइक सवारों ने 25 हजार रुपए की टप्पे बाजी की थी जिसके चलते उसने थाना गुरसरांय में प्रार्थना पत्र दिया था लेकिन उस पर भी मुकदमा दर्ज नहीं हुआ था। वहीं 25 सितंबर 2023 को रमेश सिंह पुत्र गिरवर सिंह के खेत से अज्ञात चोरों ने ट्रांसफार्मर का कीमती सामान चोरी कर लिया था और खोका ट्रांसफार्मर का पास में फेंक गए थे जबकि इसी दिन इसी गांव में इसी रात्रि को हनुमान जी के मंदिर से घंटा चोरी भी हुआ था लेकिन पुलिस द्वारा मुकदमा पंजीयन नहीं किया गया था जिसके चलते आए दिन क्षेत्र में अपराधिक गतिविधियां तेज हो गई है और जनता का पुलिस कार्यवाही से दिन प्रतिदिन विश्वास उठता जा रहा है अब देखना है पुलिस आला अधिकारी कानून व्यवस्था के नाम पर क्या कार्रवाई करते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial