देवी की उपासना से हम सभी कष्ट दूर होते हैं-सतीश चोरसिया
1 min read

देवी की उपासना से हम सभी कष्ट दूर होते हैं-सतीश चोरसिया

रिपोर्ट-शौकीन खान/कौशल किशोर गुरसरांय

गुरसरांय (झांसी)।नगर के सजे हुए देवी पंडालों में मां काली की मूर्ति का पूजन अर्चन एवं धूमधाम से आरती की गई इसी क्रम में मोहल्ला मातवाना मैं मुख्य अतिथि व्यापार मंडल के अध्यक्ष एवं गायत्री परिवार के संयोजक सतीश चौरसिया रहे विशिष्ट अतिथि के रूप में अखिलेश तिवारी रहे। इस दौरान पर मुख्य अतिथि सतीश चौरसिया ने कहा कलयुग में देवी की उपासना से मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं एवं कष्ट का हरण होता है उन्होंने सभी से आग्रह किया जिस तरह हम नो दिन उपवासना करते हैं इस तरह हमको रोजाना 10 मिनट भगवान की उपासना के लिए निकलना चाहिए तो हम निश्चित ही नर शे नारायण और मानव से महामानव बनते चले जाएंगे उन्होंने माता बहनों से कहा कि ना हम किसी की बुराई करें और ना ही किसी की सुने क्योंकि आने वाले समय में इसको हमको ही भुगतना पड़ेगा क्योंकि बुरे कर्म का बुरा नतीजा किया ना हो तो करके देखो जिसने जिसका बुरा किया उसके घर उजड़े देखो आज नहीं तो कल हमको कर्मों का फल भुगतना पड़ता है इसलिए उन्होंने सभी से अच्छे कार्य करने का संकल्प करवाया इस मौके पर छोटे-छोटे बच्चों ने देवी भक्ति के गीत प्रस्तुत किया जिससे लोगों का मन रोमांचित हुआ संस्कृत कार्यक्रम में सैकड़ो माताएं बहने एवं भाई उपस्थित रहे अंत में आभार व्यक्त आत्माराम फौजी ने किया।

One thought on “देवी की उपासना से हम सभी कष्ट दूर होते हैं-सतीश चोरसिया

  1. Wow, superb blog layout! How long have you been blogging for?
    you made running a blog glance easy. The entire glance of
    your site is excellent, as smartly as the content material!
    You can see similar here najlepszy sklep

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *