जल शक्ति अभियान के तहत कैच द रेन कार्यक्रम की बैठक आयोजित की गई
रिपोर्ट -कहकशां जलाल ब्यूरो चीफ महोबा
मानसून निरीक्षण जल शक्ति अभियान के तहत कैच द रेन कार्यक्रम की बैठक संयुक्त सचिव वित्त मंत्रालय भारत सरकार श्री अमित सिंह नेगी नें जिलाधिकारी श्री मृदुल चौधरी की उपस्तिथि में कलेक्ट्रेट सभागार में की।
बैठक में संयुक्त सचिव महोदय ने कहा कि ज्यादा से ज्यादा वृक्षारोपण किया जाए एवं उनकी ऑनलाइन फीडिंग की जाए। वाटर बॉडीज स्ट्रक्चर बनाए जा रहे हैं उन पर वाटर लेवल नापने के लिए पीजो मीटर अवश्य लगाए जाएं। जिस जगह पर वाटर लेवल नीचे गिर रहा है वहां वाटर बॉडी निगरानी समिति बनाई जाए।वाटर सिक्योरिटी प्लान को फीड करके उसके अनुसार संरचनायें बनाई जाएं।मेला, प्रदर्शनी एवं सामूहिक कार्यक्रम में जल को व्यर्थ ना बहाए जाने का प्रचार प्रसार किया जाए। चंद्रावल नदी को साफ व स्वच्छ करने हेतु डीपीआर बनाई जाए।सिंचाई में किसानों को स्प्रिंकलर के प्रयोग हेतु प्रेरित किया जाए। वर्षा जल के संचयन हेतु छोटे-छोटे नालों में छोटे-छोटे चेक डैम बनाए जाएं जिससे जमीन के नीचे का जलस्तर बड़े।
बैठक में अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे जुबेर बेग सहित सभी सम्बंधित अधिकारीगण उपस्तिथ रहे।