Posted inझांसी

मिशन शक्ति के तहत पुलिस ने स्वामी विवेकानंद स्कूल मैं बच्चियों को वितरित किये पिंक कार्ड

रिपोर्ट- उमाकान्त गुप्ता टहरौली

टहरौली- सूचना एवं जनसंपर्क विभाग ,उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाए जा रहे इस अभियान में मिशन शक्ति फेज 4 के तहत पुलिस थाना से एस आई विवेक कुमार व महिला आरक्षीओं द्वारा टहरौली के स्वामी विवेकानंद स्कूल मैं आज जाकर के स्कूली बालिकाओं को एकत्रित कर मिशन शक्ति, लैंगिक समानता, हिंसा की रोकथाम तथा पीड़िता को सामाजिक प्रतिष्ठा दिलाने के संबंध सरकार द्वारा चलायी जा रही विभिन्न योजनाओं जैसे सुकन्या समृद्धि,नारी सम्मान,नारी सुरक्षा आदि के बारे में विस्तृत जानकारी दी तथा बालिकाओं को सरकार द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न हेल्पलाइन नंबर 1090/1098/1076/112 आदि के बारे में विधिवत जानकारी दी गई बालिकाओं की सुविधा हेतु पिंक कार्ड भी वितरित किये गए।

मिशन शक्ति जागरूकता अभियान चलाया गया, महिला हेल्पलाइन नंबर की जानकारी और उनसे जुड़ी अन्य तमाम सरकारी योजनाओं की जानकारी दी।वहां मौजूद बच्चियों को मिशन शक्ति अभियान के बारे में जानकारी दी। और विभिन्न योजनाओं वाले पैंपलेट भी वितरित किए। उन्हें वीमेन पावर लाइन 1090, महिला हेल्प लाइन नंबर 181, चिकित्सीय सहायता के लिए 108 तथा पुलिस सहायता के लिए 112 व चाइल्ड लाइन हेल्पलाइन नंबर 1098 के बारे में भी जानकारी दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial