रिपोर्ट-शौकीन खान/कौशल किशोर गुरसरांय
गुरसरांय (झांसी)।नव रात्रि पर्व के उपलक्ष्य में के.सी जैन मेमोरियल पब्लिक स्कूल में डांडिया नृत्य का आयोजन गया जिमसें विद्यालय के बंच्चो ने प्रतिभाग कर जमकर डांडिया नृत्य किया।कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रवन्धक प्रकाश चन्द्र जैन,पीसीसी सदस्य रमेश मौर्य ने दीप प्रज्वलित कर एवं माँ सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए।इसके बाद बच्चों द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया।इस दौरान रमेश मौर्य ने कहा कि विद्यालय शिक्षा के साथ-साथ बच्चों को संस्कृति,धर्म के प्रति भी जागरुक कर रहे है जो कि हर्ष की बात है वही विद्यालय प्रवन्धक प्रकाश चन्द्र जैन ने कहा कि बच्चो को विद्यालय में शिक्षा के साथ-साथ आत्म निर्भर बनाने के साथ-साथ धार्मिक,खेल,पर्यावरण की रक्षा जैसे आयोजनों में सहभागिता लेने के लिए सदैव प्रेरित करते है जिससे यह बच्चे बड़े होकर क्षेत्र का नाम रोशन कर सके।वहीं डांडिया नृत्य के आयोजन के दौरान बच्चो के साथ-साथ विद्यालय की अध्यापिकाओं ने भी अलग-अलग टोलियांं बनाकर शानदार प्रस्तुति दी।रंगीन परिधानों में भक्तिमय संगीत,फिल्मी गीत के बीच डांडिया नृत्य किया भव्य कार्यक्रम देर तक चलता रहा।उपस्थित अतिथियों ने बच्चों के प्रस्तुति की सराहना की गई।कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में मेजर अखिलेश पिपरैया को विद्यालय के स्टाफ द्वारा तिलक व बेच लगाकर स्वागत किया। इस मौके पर काजू नीखरा,राजा चौहान,विट्टू महराज,कुलदीप खरे,निहिल सिंघई जिला अध्यक्ष अलावा विद्यालय के प्रधानचार्य राजेश मसीह,संजीव सर,जीतू वर्मा,सचिन, जितेंद,वीके पटेल,राजेन्द्र विरथरे, निखिल, रश्मि तिवारी,रजनी साहू,आस्था खरे, गीतिका द्विवेदी,आकांक्षा, अजंलि,सबा खान,खुशबु, अवधेश खरे,ज्योति,सोनम,ऋतु साहू,शिवानी,ज्योति नामदेव, खुशी पटसारिया,सोनम नायक, वर्षा सोनी,शिवानी सोनी, प्रगति सिंह आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन राजेश सर/गीतिका दुवेदी ने किया।
अंत में आभार व्यक्त कोषाध्यक्ष प्रिंस जैन ने किया।