रिपोर्ट-महादेव भास्कर कटेरा झाँसी
कटेरा (झाँसी) माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाए जा रहे अभियान एवम् वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक झांसी के दिशा निर्देशन में मिशन शक्ति (शक्ति दीदी) फेज 4 के तहत थानाध्यक्ष कटेरा महाराज सिंह मय हमराह आरक्षी प्रवेश कुमार व हिमांशु सचान और महिला आरक्षी कीर्ती सिंह , स्वाती चौहान द्वारा कटेरा थाना क्षेत्र के खिरक कंचनपुरा ग्राम पठगुंवा में दुर्गा पांडाल में जाकर मौजूद एम एल सी रमा आर पी निरंजन के नेतृत्व में बालिकाओं और महिलाओं को एकत्रित कर लैंगिक समानता, हिंसा की रोकथाम तथा पीड़िता को सामाजिक प्रतिष्ठा दिलाने के संबंध सरकार द्वारा चलायी जा रही विभिन्न योजनाओं जैसे सुकन्या समृद्धि योजना, मुख्यमंत्री आवास योजना,वृद्धा पेंशन योजना,उज्ज्वला योजना आदि के बारे में विस्तृत जानकारी दी तथा बालिकाओं को सरकार द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न हेल्पलाइन नंबर 1090/1098/1076/112/102/108/112 /181 आदि के बारे में विधिवत जानकारी दी गई बालिकाओं की सुविधा हेतु पिंक कार्ड भी वितरित किये