समथर थाना परिसर में उपजिलाधिकारी एवं पुलिस क्षेत्राधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित हुई पीस कमेटी की बैठक
रिपोर्टर संजीव व्यास समथर।
झांसी कस्बा समथर में आज चल रहे नवदुर्गा पर्व एवं आगामी दशहरा पर्व के तहत समथर थाना परिसर में उपजिलाधिकारी परमानंद सिंह एवं पुलिस क्षेत्राधिकारी हरिमोहन सिंह की अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई। जिसमें मूर्ति विसर्जन एवं राबण पुतला दहन के विषय में चर्चा हुई। उन्होंने नगर में पांडालों में विराजमान सभी माताजी की मूर्तियों के विषय में पूर्ण जानकारी ली । इसके उपरांत राबण पुतला बनाने वाले मंडल कार्यकताओं से राबण दहन करने वाले चिन्हित स्थान के बिषय में जानकारी ली। वहीं नगर पालिका अध्यक्ष देवेंद्र कंसाना से धार्मिक स्थलों पर सफाई व्यवस्था जल व्यवस्था विघुत व्यवस्था आदि के विषय में पूर्ण जानकारी ली। मूर्ति विसर्जन एवं राबण पुतला दहन आदि के बिषय में वार्तालाप करने एवं पूर्ण जायज़ा लेने के उपरांत उन्होंने पांडालों में दुर्गा प्रतिमा विराजमान करने वाले सभी मंडल कमेटी के कार्यकर्ताओं से कहा कि माताजी विसर्जन करने के लिए छोटे बच्चे नहीं जायेंगे न ही अधिक संख्या में भक्त जायेंगे कमेटी के मुख्य ल़ोग ही मूर्ति विसर्जन के लिए जायेंगे माताजी का कार्य है
सभी प्रेम पूर्वक ह्रदय भाव से शान्ति पूर्वक सेबा करें किसी भी प्रकार का अशांति का माहौल सामने नहीं आना चाहिए। वहीं थाना अध्यक्ष प्रदीप कुमार कुमार से नगर की शान्ति एवं शुरक्षा व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए आदेश दिया।कि नमें को सभी धार्मिक स्थलों एवं नगर में जगह विराजमान दुर्गा मां की प्रतिमाओं पर निगरानी रखें।किले के प्रांगण में स्थित शीतला माता, कामाख्या माता के मंदिर तक पुलिस की कड़ी व्यवस्था रहे। जिसमें भक्तों को माताजी के जवारे चढ़ाने में कोई व्यवधान न हो। वहीं माताओं एवं वहनों को किसी भी प्रकार की समस्या न हो। विजय दशमी के दिन समथर से दवोह मार्ग जाने वाले मध्य प्रदेश वार्डर पर स्थित बुढ़ेराघाट नदी पर,साकिन जाने वाले रोड पर स्थित नहर,मोठ जाने वाले रोड पर स्थित नहर पर कड़ी व्यवस्था रखें। जिसमें मूर्ति विसर्जन शान्ति पूर्ण तरीके से हो सके। वहीं उपजिलाधिकारी एवं पुलिस क्षेत्राधिकारी ने थाना प्रांगण में उपस्थित सभी लोगों से अपील की रामनवमी एवं दशहरा पर्व शान्ति एवं सौहार्दपूर्ण पूर्ण तरीके से मनायें यदि कहीं भी किसी प्रकार की अराजकता तत्व की स्थिति नजर में आती अतिशीघ्र पुलिस को सूचना दें उन पर सत्य कार्यवाही की जाएगी। इस मौके थाना में उपस्थित थाना अध्यक्ष प्रदीप कुमार, समस्त पुलिस स्टांप, नगर पालिका अध्यक्ष देवेंद्र सिंह कंसाना, पत्रकार, एवं नगर व ग्रामीण क्षेत्र के सम्भ्रांत लोग उपस्थित रहे।
Wow, marvelous weblog structure! How lengthy have you been running a blog for?
you made running a blog look easy. The total glance of your site is great, let alone the content
material! You can see similar here ecommerce
Wow, marvelous weblog structure! How lengthy have you been blogging
for? you made blogging look easy. The entire look of your web
site is excellent, as neatly as the content material! You can see similar here sklep