माँ कालरात्रि की महाआरती पश्चात 56 भोग प्रसाद किया गया अर्पण
रिपोर्ट-शौकीन खान/कौशल किशोर गुरसरांय
गुरसरांय (झांसी)।शारदीय नवरात्रि के सातवें दिन शक्ति स्वरूपा मां कालरात्रि देवी के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी।मां कालरात्रि देवी की पूजा भक्ति भाव के साथ की गई।सप्तमी के दिन माँ काली जी की महाआरती पर भक्तों का जनसैलाब उमड़ पड़ा।नवरात्र को लेकर हर तरफ माहौल भक्तिमय होता जा रहा है।मां कालरात्रि देवी के स्वरूप के दर्शन के लिए मां के दरबार को भव्य तरीके से सजाया गया।नगर में मंदिरों एवं पांडालो में घंटी व शंख की गूंज से नगर के मोहल्ला धनाई, गुराई बाजार, कटरा बाजार,मातवाना,परकोटा, नई बस्ती,गरौठा चौराहे सहित आसपास के क्षेत्र में भक्तिमय वातावरण बना हुआ है।शाम होते ही मंदिरों में भक्तों की भीड़ लगी रही।नगर के मोहल्ला कटरा में कारस देव मंदिर पर कालीजी के मंदिर पर छप्पन भोग का आयोजन किया गया इस मौके पर महावीर यादव,पंडित बृजेंद्र शुक्ला,धर्मेंद्र सोनी उर्फ बल्ले,अशोक सेन,राजू शर्मा, सुमित शर्मा,जय नारायण यादव, अखिलेश सोनी,पंचम यादव आदि लोग उपस्थित रहे।वहीं मोहल्ला धनाई में शंकर जी के मंदिर जागेश्वर धाम मैं भव्य सुंदरकांड कार्यक्रम के संयोजक देवेंद्र यादव दिव्वन के तत्वाधान में और जाने माने पंडित बृजेंद्र शुक्ला ने विधि विधान से मंदिर व दुर्गा मां की झांकी पर बड़ी आरती कराई वहीं मुहल्ला पटकाना में विराजमान माँ काली की भव्य प्रतिमा आकर्षण का केंद्र बनी हुई है।नवरात्र के सातवें दिवस मां के कालरात्रि स्वरूप की उपासना की गई।नगर के मुहल्ला पटकाना मे जय माँ काली समिति द्वारा विराजमान माँ काली की भव्य प्रतिमा का विधिवत पूजन अर्चन सातवें दिन आचार्य पं अभिनव शास्त्री ने अनुष्ठान के साथ माँ कालरात्रि देवी का आह्वान कर विधि-विधान के साथ पूजन अर्चन कराया। एवं इसके बाद नौ दिनों के प्रसाद के बारे में जानकारी दी।नगर एवं क्षेत्र में माता के जयकारों की गूंज लगातार बढ़ रही है। मंदिरों के अलावा घरों में भी रोजाना माता का गुणगान किया जा रहा है।क्षेत्र इस समय पूरी तरह मां काली की भक्ति में डूबा हुआ है।मंदिरों में लगातार पूजा-पाठ किए जा रहे हैं।देवी माता की विशेष पूजा अर्चना की गई। माता का विशेष श्रृंगार एवं मेवा मिष्ठान का भोग लगाकर आरती की गई।नगर में शाम होते ही मां काली के जसगीतों से पूरा नगर का वातावरण भक्तिमय बन जाता है। सुबह-शाम आरती के समय भक्तों की भारी भीड़ हो रही है।कमेटी के पदाधिकारी दिन-रात व्यवस्थाओं में लगे हुए हैं।वहीं लोगों की भक्ति में विशेष उत्साह देखने को मिल रहा है। सप्तमी के दिन माँ काली को 56 भोग अर्पण किया गया।भक्तों की भारी भीड़ को देखते हुए पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी लाइव टेलीकास्ट की व्यवस्था की गई है। ऐसी मान्यता है कि जो भी भक्त सच्चे मन से मां काली के दरबार पहुंचकर जो भी मन्नत मांगते है वह अवश्य पूर्ण होती है। दोपहर में महिलाओं द्वारा भजन कीर्तन भी किया जाता हैं। सप्तमी के दिन माँ काली के दरबार में संगीतमयी श्री सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया।इस अवसर पर नगर के अलावा क्षेत्रवासी आस्था व श्रद्धा के साथ आदि शक्ति मां भवानी की पूजा अर्चना करने पहुंच रहे हैं।इस अवसर पर नीरज यादव,गगन यादव,सार्थक नायक,सागर मिश्रा,मनोज अग्रवाल,पंकज आर्य,अनुज झा,सुरेंद्र अग्रवाल,हरिओम पांचाल,अमन यादव,राजेश व्यास,पुस्सु नामदेव,उदित झा,मंजीश नामदेव,मनीष सेन,सोनू नामदेव,सजल अग्रवाल,ऋषि नामदेव,राकेश कुमार,प्रिंस झा,मनीष नामदेव,छोटू सहित सैकड़ो लोग मौजूद रहे।
Wow, wonderful blog format! How long have you
ever been blogging for? you make blogging look easy. The overall glance of your site is magnificent, let alone the content material!
You can see similar here e-commerce
Wow, amazing weblog format! How long have you ever been blogging for?
you make running a blog look easy. The whole
look of your site is fantastic, as neatly as the content
material! You can see similar here sklep online
Muchas gracias. ?Como puedo iniciar sesion?