Posted inझांसी

महाराजा वीर सिंह राजकीय इंटर कालेज समथर में मिशन शक्ति के अन्तर्गत खेल प्रतियोगिता।

रिपोर्टर संजीव व्यास समथर।

झांसी कस्बा समथर में महाराजा वीर सिंह राजकीय इंटर कॉलेज( समथर) में मिशन – शक्ति कार्यक्रम मुख्य अतिथि उपजिलाधिकारी परमानंद सिंह,
, पुलिस क्षेत्राधिकारी हरिमोहन सिंह एवं थाना अध्यक्ष प्रदीप कुमार के नेतृत्व में आयोजित किया गया। उन्होंने आपातकालीन सेवाओं की जानकारी दी । इसके उपरांत खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें बालिका वर्ग दौड़ प्रतियोगिता में प्रथम स्थान कु. हया,द्वितीय स्थान रितु एवम् तृतीय स्थान अनुराधा ने प्राप्त किया।तथा बालक वर्ग दौड़ में प्रथम स्थान साहिल,द्वितीय स्थान ध्रुव दुबे,तृतीय स्थान योगेंद्र( सरस्वती विद्या मंदिर) ने प्राप्त किया। खो- खो खेल प्रतियोगिता में कप्तान ऋचा कश्यप की टीम ने जीत दर्ज की,जूनियर दौड़ प्रतयोगिता में सौरभ प्रथम, अयान खान द्वितीय, एवम् फरहान ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । प्रतियोगिता में विजई हुए छात्र छात्राओं को अधिकारियों ने शील्ड और उपहार भेंट किए। वहीं कांस्टेबल मोहनी कुमारी एवं समिता सिंह ने बालिकाओं को मिशन शक्ति के अन्तर्गत जागरूक किया। और बालिकाओं को जागरूक करते हुऐ उन्होंने बताया कि अब डर कर नहीं, डटकर सामना करो। एवं आपतकालीन स्थिति में 112,108,1090 पर सम्पर्क कर अपनी समस्याओं से तुरंत अवगत करायें आपकी समस्या का निदान होगा इस मौके पर विद्यालय के प्रभारी प्रधानाचार्य श्री बृजेश कुमार, क्रीड़ा प्रभारी श्री अखिलेश कुमार ,अध्यापक श्री कृष्ण कुमार अहिरवार, हरिकेश यादव,संतोष कुमार प्रधान,दिनेश,सुरेंद्र कुमार चौरसिया,प्रधान सहायक श्री रजनीकांत, वरिष्ठ सहायक श्री राकेश कुमार अतिथि शिक्षक श्री गोविन्द राम उपाध्याय, अंश कालीन शिक्षक श्री रघुवीर सिंह,अमित श्रीवास्तव, राजेंद्र राजपूत,बृजमोहन कुशवाहा,अनिल कुमार गौतम,शिशुपाल सिंह,पुष्पेश दौहालिया,परिचायक श्री अनिल कुमार, एवम् श्री फूल सिंह तथा अंशकालीन परिचारक श्री खुशीराम, लाल जी आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial