शरद अग्रवाल जिला ब्यूरो चीफ छतरपुर
छतरपुर/ सटई /आज स्थानीय विद्यालय माॅड एड पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं द्वारा स्वच्छता अभियान की रैली निकाली गई एवं नुक्कड़ नाटक तथा संगीत मय नृत्य की प्रस्तुति की । विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती सुषमा जैन ने बताया की विद्यालय के छात्रों की रैली को नगर पालिका के अधिकारियों द्वारा हरी झंडी दिखाकर विद्यालय से प्रारंभ किया गया। नगर सटई के विभिन्न रास्तों एवं चौराहों से होती हुई रैली स्थानीय बस स्टैंड पर पहुंची। बस स्टैंड पर एवं स्थानीय बाजार में छात्र-छात्राओं के द्वारा नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति कर स्वच्छता का संदेश दिया । छात्रों ने नागरिकों से निवेदन किया कि अपने घर का कचरा इधर-उधर ना फैलाएं एवं उनको निर्धारित डस्टबिन में अलग-अलग रखकर जब नगर परिषद की गाड़ियां आएं तो उनमें डालें। नगर परिषद परिसर के सामने छात्राओं के द्वारा एक संगीत मय नृत्य प्रस्तुत किया गया जिसके बोल थे ‘गाड़ी वाला आया घर से कचरा निकाल’ इस मनमोहक प्रस्तुति को सभी दर्शकों ने अत्यंत सराहा । नगर परिषद के अधिकारी इस कार्यक्रम एवं रैली की बहुत अधिक प्रशंसा कर रहे थे। सीएम ओ संतोष सैनी ने बताया कि यह विद्यालय सटई नगर का एकमात्र विद्यालय है जो पढ़ाई के अलावा सामाजिक प्रेरणा भी बच्चों को देता है। विद्यालय को यह प्रेरणा नोएडा की सामाजिक संस्था ‘जैन शिक्षा समृद्धि” के द्वारा दी गई विद्यालय के प्रबंधक श्री अभिनंदन जैन ने समस्त विद्यार्थियों एवं उपस्थित अतिथियों का आभार प्रकट किया।
विद्यालय के छात्रों ने बजाया स्वच्छता का बिगुल
