हार जीत की बाजी लगाते पुलिस ने पांच जुआरियों को दबोचा
रिपोर्ट-शौकीन खान/कौशल किशोर गुरसरांय
गुरसरांय (झांसी)। 20 अक्टूबर शुक्रवार को हार जीत की बाजी लगाते हुए पांच जुआरियों को ताश खेलते हुए रंगे हाथों ताश की गिड्डी के पत्तों व फड़ पर नगद धनराशि सहित पांच लोगों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है पकड़े गए व्यक्तियों के नाम अशोक कुमार पुत्र रतनलाल मोहल्ला परकोटा थाना गुरसरांय,शुभम मिश्रा पुत्र अवधेश मिश्रा,अर्जुन यादव पुत्र सेवाराम निवासी ग्राम जुझारपुरा थाना एरच,कपिल कुशवाहा पुत्र केशवदास,रामऔतार सिंह पुत्र लाल सिंह निवासी परकोटा कस्बा व थाना गुरसरांय जिला झांसी गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों से मालफड 6200 सो रुपये व जामा तलाशी में 1200 सो रुपये बरामद किए गए हैं बताते चले पुलिस को लगातार इस प्रकार के जुआं खेलने की सूचनाएं मिल रही थी जिस पर थानाध्यक्ष गुरसरांय सुरेंद्र प्रताप सिंह ने सब इंस्पेक्टर सरोत्तम सिंह, सब इंस्पेक्टर अंकित पवार,कांस्टेबल सत्यम मिश्रा,कांस्टेबल प्रिंस कुमार को इसमें मुखबिर खास की सूचना पर बताएं स्थान पर जब दविश दी तो उक्त अभियुक्त रंगे हाथों जुआ खेलते पकड़े गए जिन्हें गिरफ्तार कर गुरसरांय पुलिस ने विधिक कार्रवाई कर दी है।
Wow, incredible weblog layout! How long have you been running a blog for?
you made running a blog glance easy. The whole look of your site is great, let alone
the content material! You can see similar here
najlepszy sklep