मिशन शक्ति के तहत छात्राओं ने निकाली जागरूकता रैली
1 min read

मिशन शक्ति के तहत छात्राओं ने निकाली जागरूकता रैली

मुस्करा हमीरपुर!

नारी शक्ति बताने के लिए पुलिस टीम ने स्कूली बच्चों के साथ जागरूकता रैली निकाली।
मिशन शक्ति अभियान के चतुर्थ चरण के तहत महिला एवं बालिकाओं की सुरक्षा सम्मान एवं स्वालंबन के लिए शुक्रवार को थाना मुस्करा के बसवारी गांव स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय एवं प्राथमिक विद्यालय कम्पोजिट के बच्चों ने अध्यापकों और पुलिस टीम के साथ नारी शक्ति बताने के लिए जागरूकता रैली निकाली। इस रैली में महिला पुलिसकर्मी समेत शिक्षिकाएं, छात्राएं और विभिन्न कार्यालय में तैनात महिला कर्मी शामिल हुईं। जो मिशन शक्ति से संबंधित नारे लिखी तख्तियां लेकर रैली में चलती नजर आईं।
स्कूली बच्चों द्वारा निकाली गई मिशन शक्ति अभियान के तहत यह रैली कंपोजिट विद्यालय से चलकर बसवारी के हमीरपुर मार्ग होते हुए मां काली बड़ी माता प्रांगण से वापस विद्यालय कैंपस पहुंची। जहां रैली का समापन किया गया।
रैली में महिला आरक्षियों एवं स्कूल की बालिकाओं, शिक्षा विभाग से संबंधित अन्य विभागों की महिलाओं द्वारा प्रतिभाग किया गया। इस मौके पर मौजूद एस एस आई नंदकिशोर यादव और महिला आरक्षी किरण व हिमानी दुबे ने छात्र-छात्राओं को डायल 112, 1090 महिला हेल्पलाइन, 181, 108 व 102 समेत अन्य टोल फ्री नंबरों के बारे में जानकारी देते हुए महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर पुलिस हेड कांस्टेबल रजत सिंह, विनय सिंह, अमित यादव, सुमित कुमार एवं कंपोजिट विद्यालय प्रधानाध्यापक सतीशचंद्र, सहायक अध्यापिका अखिलेश कुमारी, स्वाति गुप्ता, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की अध्यापिका दीप्ति गुप्ता, राखी, ब्रजकिशोरी सहित आंगनबाड़ी कार्यकत्री एवं गांव की महिलाएं मौजूद रही।

ब्यूरो रिपोर्ट हमीरपुर: अमित त्रिवेदी

One thought on “मिशन शक्ति के तहत छात्राओं ने निकाली जागरूकता रैली

  1. Wow, marvelous weblog layout! How lengthy have you been blogging for?
    you make running a blog glance easy. The overall look of your site is magnificent, let alone the content!

    You can see similar here dobry sklep

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *