कस्बा कमासिन में 231 मरीजों का हुआ नेत्र परीक्षण
1 min read

कस्बा कमासिन में 231 मरीजों का हुआ नेत्र परीक्षण

कमासिन बांदा —कस्बा कमासिन में आदर्श ग्रामीण उत्थान समिति के संयोजकत्व में विशाल नेत्र शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का प्रारंभ सद्गुरु रणछोड़ दास जी महाराज के चित्र पर दीपक जलाकर व पूजन कर प्रारंभ किया गया । जानकी कुंड से आए डॉक्टरों ने 231 मरीजों की आंखों का परीक्षण किया। फॉलो अप के अंतर्गत 81 मरीजों को चश्मा दिए गए ,45 मरीज मोतियाबिंद से पीड़ित पाए गए, इसमें से 41 मरीजों को लैंस प्रत्यारोपण के लिए सद्गुरु नेत्र चिकित्सालय जानकी कुंड भेजा गया, 86 मरीजों का बिजन चेक किया गया उन्हें चश्मा व निशुल्क दवाएं दी गई, 119 मरीजों में आंखों की विभिन्न बीमारी ग्लूकोमा , मांस बढ़ने, रेटिना, आंखों की विभिन्न बीमारी पाई गई, जिनको निशुल्क दवा दी गई और इलाज के लिए उचित सलाह दी गई ।जानकी कुंड से आए डॉक्टर पंकज गुप्ता नेत्र जांच अधिकारी, डॉक्टर प्रदीप कुमार नेत्र सहायक, बृजेश यादव ऑप्टिकल ,विनय मिश्रा काउंसलर , नरोत्तमपटेल मेडिसिन,अर्जुन यादव ,अखिलेश ने मरीजों का विधिवत परीक्षण किया ।समिति के अध्यक्ष भवानी दीन यादव, मुन्ना तिवारी ,ज्ञान यादव ने रजिस्ट्रेशन का कार्य किया व मरीजों की सहायता किया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *