ग्लोबल इन्वेस्टर समिट के अंतर्गत ओएमयू किए गए निवेशकों के साथ जिलाधिकारी की हुई बैठक
1 min read

ग्लोबल इन्वेस्टर समिट के अंतर्गत ओएमयू किए गए निवेशकों के साथ जिलाधिकारी की हुई बैठक

रिपोर्ट-कहकशां जलाल ब्यूरो चीफ महोबा

महोबा । ग्लोबल इन्वेस्टर समिट के अंतर्गत जनपद महोबा में एमओयू किए गए निवेशकों के साथ जिलाधिकारी मृदुल चौधरी की अध्यक्षता में दिनांक 20 अक्टूबर 2023 को कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में एमओयू किये गये निवेशकों व उद्यमियों से जिलाधिकारी नें उनकी समस्याओं को एक-एक कर जानकारी प्राप्त की। निवेशकों /उद्यमियों की अधिकतर समस्याएं बिजली से संबंधित; जमीन के धारा 80 से संबंधित तथा बैंक से ऋण मिलने में दिक्कत के संबंध में थी ।जिसे जिलाधिकारी महोदय द्वारा बैठक में उपस्थित संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि निवेशकों की समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर समाधान कराया जाए। बैठक में उपायुक्त उद्योग द्वारा समिति को अवगत कराया गया की जनपद में हस्ताक्षरित किए गए 121 एमओयू में से अब तक 60 एमओयू जल्द होने वाली ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी हेतु तैयार हैं। अन्य एम ओ यू प्रस्ताव के निवेशकों के साथ निरंतर संपर्क स्थापित करते हुए उनके प्रस्ताव को धरातल पर लाने हेतु प्रयास किया जा रहे हैं। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्री चित्रसेन सिंह, विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता, स्टांप एवं रजिस्ट्रेशन के अधिकारी ,उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, लीड बैंक कार्यालय , अग्निशमन विभाग, श्रम प्रवर्तन विभाग तथा अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *