ऑपरेशन त्रिनेत्र के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में हुई आयोजित
रिपोर्ट-कहकशां जलाल ब्यूरो चीफ महोबा
महोबा । ऑपरेशन त्रिनेत्र के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु समिति की बैठक जिलाधिकारी मृदुल चौधरी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई।बैठक में जिलाधिकारी ने पंचायती राज संस्थाओं के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में सीसीटीवी कैमरा व पब्लिक एड्रेस सिस्टम/लाउडस्पीकर के अधिष्ठान हेतु संबंधित अधिकारियों को तत्काल कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया गया। उन्होंने कहा कि कैमरे की सही गुणवत्ता का विशेष ध्यान दिया जाए तथा ग्राम पंचायतों का चयन करके इस प्रक्रिया को जल्द से जल्द शुरू करवाया जाए। समस्त ग्राम पंचायतों में सीसीटीवी कैमरे पब्लिक एड्रेस सिस्टम ग्राम पंचायत के प्रमुख स्थलों, सामुदायिक ग्राम सचिवालय, प्राथमिक/उच्च प्राथमिक विद्यालय, प्रमुख मार्गो, ग्राम पंचायत के मुख्य द्वार एवं निकासी द्वार, मुख्य चौराहे/तिराहे पर लगवाना सुनिश्चित किया जाए। सीसीटीवी कैमरे व पब्लिक एड्रेस सिस्टम एकीकृत पुलिस कमाण्ड कंट्रोल सिस्टम से संबद्ध किया जाएगा। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक अपर्णा गुप्ता, अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे जुबेर बेग, अपर पुलिस अधीक्षक सत्यम, मुख्य विकास अधिकारी चित्रसेन सिंह, डीपीआरओ संतोष कुमार सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी गण उपस्थित रहे।