पनवाड़ी/ महोबा सहकारी साधन समिति देवगनपुरा में समिति संघ अध्यक्ष संतोष अग्निहोत्री , देवगनपुरा पनवाड़ी सहकारी साधन समिति समिति सचिव अशोक पाल, सहकारी समिति अध्यक्ष प्रतिनिधि रामकुमार राजपूत की मौजूदगी में समिति संचालन सदस्य घनश्याम अहिरवार की अचानक मृत्यु हो जाने पर सहकारी साधन समिति संघ अध्यक्ष और सभी सदस्यों ने 2 मिनट का मौन धारण किया गया,और विनम्र श्रद्धांजलि दी गई। कहा कि ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें,समिति अध्यक्ष अध्यक्ष सहित सभी सदस्यों के द्वारा शोक व्यक्त किया गया, संघ अध्यक्ष ने बताया की समिति के संचालक सदस्य थे और हमारे मोहल्ले के चाचा जी विनम्र स्वभाव दिलखुश सभी का दिल जीतने वाले थे,हमने समिति का एक सदस्य को खो दिया जो हम लोगों को हर पल याद रहेगा,समाज में नाम उनका मान सम्मान के साथ लिया जाएगा।
समिति अध्यक्ष सहित सभी सदस्यों ने मौन धारण कर संवेदनाएं व्यक्त की।
