रिपोर्ट-शौकीन खान/कौशल किशोर गुरसरांय
गुरसरांय(झांसी)। नगर में विभिन्न जगह स्थापित नव दुर्गा महोत्सव में माता के जयकारों से भक्ति का माहौल बना हुआ है।
नगर के प्राचीन तालाब माता मंदिर पर विशाल मेले में भक्त गण खरीददारी कर रहे है।
इसके अलावा बाजार मुख्य मंच, पटकाना,परकोटा,टीचर्स कॉलोनी,धनाई,गुराई बाजार,मातवाना ,गरौठा रोड, मंडी रोड पर आयोजित दुर्गा महोत्सव में भक्तों की भीड़ जुट रही है।नगर में भक्ति का वातावरण बना हुआ है।सुबह से ही दुर्गा मंदिरों में खासी भीड़ देखने को मिली। वहीं घरों में भक्तों ने विधि विधान से माता की पूजा अर्चना की। आज मां कुष्मांडा देवी के स्वरूप के दर्शन के लिए मां के दरबार को भव्य तरीके से सजाया गया।नगर में मंदिरों एवं पांडालो में घंटी व शंख की गूंज से नगर सहित आसपास के क्षेत्र में भक्तिमय वातावरण बना हुआ है।शाम होते ही मंदिरों में भक्तों की भीड़ लग रही है। इन दिनों नगर के मुहल्ला पटकाना मे विराजमान माँ काली की भव्य प्रतिमा आकर्षण का केंद्र बनी हुई है।नवरात्र के चतुर्थ दिवस मां के कुष्मांडा स्वरूप की उपासना की गई।नगर के मुहल्ला पटकाना में जय माँ काली समिति द्वारा विराजमान माँ काली की भव्य प्रतिमा का विधिवत पूजन अर्चन पं अभिनव शास्त्री द्वारा किया गया।वही आज की आरती मुख्य यजमान नीरज यादव ने की।नगर एवं क्षेत्र में माता के जयकारों की गूंज लगातार बढ़ रही है। मंदिरों के अलावा घरों में भी रोजाना माता का गुणगान किया जा रहा है।क्षेत्र इस समय पूरी तरह मां काली की भक्ति में डूबा हुआ है। मंदिरों में लगातार पूजा-पाठ किए जा रहे हैं।देवी माता की विशेष पूजा अर्चना की गई। माता का विशेष श्रृंगार एवं मेवा मिष्ठान का भोग लगाकर आरती की गई।नौ दिनों तक चलने वाले नवरात्रि पर्व अवसर पर स्थापना स्थल पर आकर्षक सजावट की गई है।नगर में शाम होते ही मां काली के जसगीतों से पूरा नगर का वातावरण भक्तिमय बन जाता है। सुबह-शाम आरती के समय भक्तों की भारी भीड़ हो रही है।कमेटी के पदाधिकारी दिन-रात व्यवस्थाओं में लगे हुए हैं।वहीं लोगों की भक्ति में विशेष उत्साह देखने को मिल रहा है।कमेटी के पदाधिकारिओ ने बताया भक्तों की भारी भीड़ को देखते हुए पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी लाइव टेलीकास्ट की व्यवस्था की गई है। ऐसी मान्यता है कि जो भी भक्त सच्चे मन से मां काली के दरबार पहुंचकर जो भी मन्नत मांगते है वह अवश्य पूर्ण होती है। दोपहर में महिलाओं द्वारा भजन कीर्तन भी किया जाता हैं। इस अवसर पर नगर के अलावा क्षेत्रवासी आस्था व श्रद्धा के साथ आदि शक्ति मां भवानी की पूजा अर्चना करने पहुंच रहे हैं।इस अवसर पर नीरज यादव,गगन यादव,सार्थक नायक,सागर मिश्रा,मनोज अग्रवाल,पंकज आर्य,अनुज झा,सुरेंद्र अग्रवाल,हरिओम पांचाल,अमन यादव,राजेश व्यास,पुस्सु नामदेव,उदित झा,मंजीश नामदेव,मनीष सेन,सोनू नामदेव,सजल अग्रवाल,ऋषि नामदेव,राकेश कुमार,प्रिंस झा,मनीष नामदेव,छोटू सहित सैकड़ो लोग मौजूद रहे।