झांसी। बेतवा प्रखंड नहर में बुधवार को एक युवक की डूबने से मौत हो गई। वह किसी काम से गया था, तभी पैर फिसलने से वह नहर में गिर गया। युवक को डूबते हुए देख ग्वालियार जा रहे एक परिवार ने अपनी कार रोक ली और युवक को बचाने के लिए नहर में छलांग लगा दी। किसी तरह युवक को बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया, लेकिन वहां चिकित्सकों ने युवक को मृत घाेषित कर दिया। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई शुरू कर दी है।
युवक को तैरना नहीं आता था
मृतक का नाम पुष्पेंद्र रायकवार (33) पुत्र तिहारू रायकवार था। वह पूंछ थाना सेसा गांव का रहने वाला था। मृतक के छोटे भई राजेश ने बताया कि बड़े भाई पुष्पेंद्र बुधवार सुबह शौच क्रिया के लिए घर से निकले थे। हाथ साफ करते समय पैर फिसलने से वह बेतवा प्रखंड नहर में गिर गए। तैरना नहीं आता था, इसलिए पुष्पेंद्र नहर में डूबने लगे।
तभी कोंच से एक परिवार कार में सवार होकर ग्वालियर जा रहा था। परिवार ने बड़े भाई को नहर में डूबते हुए देखा तो कार राेक ली। उनमें से एक युवक नहर में कूद गया। किसी तरह उसने पुष्पेंद्र को नहर से बाहर निकाला। इस दौरान मौके पर भीड़ जमा हो गए। सूचना पर परिजन रोते बिलखते हुए मौके पर पहुंच गए। तुरंत उसे मोंठ सीएचसी ले गए। वहां डॉक्टरों ने पुष्पेंद्र को मृत घोषित कर दिया।