ललितपुर। जिला कृषि अधिकारी राजीव कुमार भारती ने जनपद के समस्त कृषकों को सूचित किया है कि जनपद में डी०ए०पी० उर्वरक की कोई कमी नही है वर्तमान में 4500.000 मी0टन डी०ए०पी० उर्वरक सहकारी समितियों एवं निजी उर्वरक प्रतिष्ठानों पर उपलब्ध है साथ ही अवगत कराना है कि इसी सप्ताह में 19 अक्टूबर के बाद डी०ए०पी० उर्वरक की रैक प्राप्त होगी। कृषक भाई उर्वरकों का कय करते समय अपने साथ जोत- बही एवं आधार कार्ड अवश्य लेकर आये जिससे उर्वरक कय करते समय किसी प्रकार की कोई कठिनाई न होने पाये एवं जनपद के समस्त उर्वरक विक्रेताओं को निर्देशित किया जाता है कि उर्वरकों की विकी पी०ओ०एस० मशीन के माध्यम से सुनिश्चित की जाये तथा उर्वरकों का बिकय निर्धारित दर पर करना सुनिश्चित करें साथ ही अपने-अपने बिक्री केन्द्रों पर स्टाक बोर्ड एवं रेट बोर्ड पेन्ट / वार्निश से अंकित कराना सुनिश्चित करें, यदि कोई उर्वरक विक्रेता अधिक मूल्य पर बिकय करता पाया जाता है तो उसके विरुद्ध उर्वरक (नियंत्रण) आदेश, 1985 एवं आवश्यक वस्तु अधनियम, 1955 के प्राविधान के अनुसार प्रभावी विधिक कार्यवाही की जायेगी।
जनपद में डीएपी की कोई कमी नही है – राजीव कुमार भारती ललितपुर। जिला
