पत्रकार से मारपीट जातिसूचक शब्दों से अपमानित करने बाले को पुलिस ने भेजा जेल
रिपोर्ट-महादेव भास्कर कटेरा झाँसी
कटेरा(झाँसी)-कस्बा कटेरा में एक व्यक्ति को पत्रकार से मारपीट व जातिसूचक शब्दों से अपमानित करना उस समय महँगा पड़ गया जब पत्रकार की तहरीर पर थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया प्राप्त विवरण के अनुसार कस्बा व थाना कटेरा निवासी अरविन्द कुमार आर्य जो पत्रकार हैं ने थाना पुलिस को तहरीर देते हुए बताया की मंगलवार की रात्रि करीब 10 बजे में अपने घर के बाहर टहल रहा था की मुहल्ला पुराना बाजार कस्बा कटेरा निवासी आनंद उर्फ़ अन्नू सोनी पुत्र लक्ष्मी सोनी आया और कहने लगा की तुमने डी जे न बजाने की खबर छापी थी कौन है जो मेरा डी जे बंद कराएगा मेरा डी जे हमेशा बजा है और बजेगा न तो पुलिस में दम है कि मेरा डी जे बंद करा सके न तुम पत्रकार रोक पाओगे इस बात पर मैंने कहा की पुलिस अधिकारियों ने जो कहा है बैसा अख़बार में छपा है इस पर भड़क गया और जाति सूचक शब्दों से अपमानित कर गालियां देने लगा मना करने पर मेरे साथ मारपीट कर दी तथा जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गया पीड़ित की तहरीर पर कटेरा थानाध्यक्ष महाराज सिंह ने आरोपी के खिलाफ गाली गलौज, मारपीट, जान से मारने की धमकी देना तथा जाति सूचक शब्दों से अपमानित करने की धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करते हुए आरोपी को जेल भेज दिया