मुक्तिधाम का होगा सुंदरीकरण – कुंवर मानवेंद्र सिंह
1 min read

मुक्तिधाम का होगा सुंदरीकरण – कुंवर मानवेंद्र सिंह

रिपोर्ट-शौकीन खान/कौशल किशोर गुरसरांय

गुरसरांय (झांसी)। मुक्तिधाम को संपूर्ण सुविधा युक्त तथा वृक्षारोपण कर सुंदरीकरण से परिपूर्ण बनाया जावेगा उक्त उदगार अनौपचारिक पत्रकार वार्ता में विधान परिषद सभापति कुंवर मानवेंद्र सिंह ने व्यक्त किएँ इस दौरान नगर के पूर्व पालिका अध्यक्ष रमाशंकर मोदी ने विधान परिषद सभापति के द्वारा गुरसरांय स्थित मऊरानीपुर रोड पर मुक्तिधाम निर्माण में दिए गए ऐतिहासिक योगदान के बारे में चर्चा करते हुए कही तो पत्रकारों ने सभापति जी से कहा यह काम कब पूरा होगा तो उन्होंने कहा कि मेरा प्रयास है मुक्तिधाम को बेहतरीन लुक देकर आम लोगों की आने वाली समस्याओं को देखते हुए मुक्तिधाम का पूरी तरह सभी सुविधाओं से युक्त और वृक्षारोपण कराकर सुंदरीकरण कराया जाए और कस्बे के लोगों द्वारा जो भी मुक्ति धाम में काम बहुत जरूरी है बताया जावेगा उसको पूरा कराया जावेगा। इस दौरान माधव प्रसाद शर्मा, रमाशंकर मोदी,कुंवर रामकुमार सिंह, रामजी अग्रवाल,सुनील कुमार जैन डीकु, कौशल किशोर,शौकीन खान सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *