रिपोर्ट-शौकीन खान/कौशल किशोर गुरसरांय
गुरसरांय (झांसी)। 18 अक्टूबर बुधवार को विधान परिषद सभापति कुंवर मानवेंद्र सिंह ने गुरसरांय आकर एक श्रद्धांजलि सभा में आकर अपनी चाची जी को श्रद्धांजलि अर्पित की इस मौके पर श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में प्रमुख रूप से कुंवर माधवेन्द्र सिंह,रमाशंकर मोदी पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष गुरसरांय, सीनियर अधिवक्ता माधव प्रसाद शर्मा,हरपाल सिंह ठेकेदार,करन सिंह चौहान,कुंवर रामकुमार सिंह,पंडित देवेश पालीवाल पूर्व पालिका अध्यक्ष, सुनील जैन डीकु,राम जी अग्रवाल,छोटू अस्ता,राजेश सिंह उर्फ गुड्डू चौहान,नंदू सेंगर,सूरज माते,कौशल किशोर सहित बड़ी संख्या में क्षेत्र व कस्बे के लोग श्रद्धांजलि सभा में उपस्थित हुए और विधान परिषद सभापति कुंवर मानवेंद्र सिंह की चाची जी के चित्र पर फूल अर्पण कर श्रद्धांजलि दी।