अमृत कलश यात्रा के अन्तर्गत कलश संग्रहण का कार्यक्रम हुआ आयोजित
1 min read

अमृत कलश यात्रा के अन्तर्गत कलश संग्रहण का कार्यक्रम हुआ आयोजित

रिपोर्ट-कहकशां जलाल ब्यूरो चीफ महोबा

महोबा । मेरी माटी मेरा देश अमृत कलश यात्रा के अन्तर्गत कलश संग्रहण कार्यक्रम समारोह टाउन हॉल महोबा में मनाया गया। इस मौके पर देशभावना से ओतप्रोत देशभक्ति गीतों एवं नाटकों ने उपस्थित जनसमूह को भाव विभोर कर दिया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ विधान परिषद सदस्य जितेन्द्र सिंह सेंगर, भाजपा जिलाध्यक्ष अवधेश गुप्ता, जिला पंचायत अध्यक्ष जे०पी० अनुरागी, जिलाधिकारी मृदुल चौधरी, डिस्ट्रिक्ट कोआपरेटिव बैंक के अध्यक्ष चक्रपाणि त्रिपाठी, नगर पालिकाध्यक्ष महोबा डॉ० संतोष चौरसिया, पूर्व सांसद गंगाचरण राजपूत, मुख्य विकास अधिकारी चित्रसेन सिंह ने समस्त विकास खण्डों एवं जनपद की निकायों से आये अमृत कलशों को ससम्मान संकलित कर किया। तदोपरान्त मुख्य अतिथिगणों ने दीप प्रज्जवलित कर सांस्कृतिक कार्यक्रम का श्रीगणेश किया। राजकीय बालिका इण्टर कालेज की छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना की अनुपम प्रस्तुति की गयी। नवरस म्युजिकल ग्रुप द्वारा देशभक्ति गीत प्रस्तुत कर उपस्थित जनसमूह को मंत्रमुग्ध कर दिया। लखनलाल एण्ड पार्टी द्वारा दिवारी नृत्य की शानदार प्रस्तुति दी गयी। स्वतंत्रता संग्राम के वीर सपूतों को अंग्रेजों द्वारा ऐतिहासिक हवेली दरवाजा प्रांगण में दी गयी फाँसी पर आधारित नाटक की अभूतपूर्व प्रस्तुति ने उपस्थित जनसमूह की आँखे नम कर दी।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए जिलाधिकारी मृदुल चौधरी ने कहा कि शासन के निर्देशानुसार आजादी के अमृत महोत्सव भारत की आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आयोजित एक पुनीत माटी – वन्दनोत्सव मनाया जा रहा है। यह अपनी विराट सांस्कृतिक विरासत से प्रगाढ़ रूप से रूबरू होने, उसकी भव्यता पर गर्व करने और ऐसे गर्व जनित रस में डूब कर उत्सवमय आनन्द लेने का स्वर्णित अवसर हैं। उन्होंने बताया कि इस महोत्सव की अधिकारिक यात्रा की शुरूआत 12 मार्च, 2021 को साबरमती में माननीय प्रधानमंत्री जी के राष्ट्रप्रेम के उद्बोधन से हुयी थी। जिलाधिकारी ने बताया कि आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में चलने वाले इस कार्यक्रम का समापन अब देश भर से “मेरी माटी मेरा देश-अमृत कलश यात्रा के चरम के साथ दिनांक 30 अक्टूबर, 2023 को नयी दिल्ली के कर्तव्य पथ पर किया जाना प्रस्तावित है। उन्होंने कहा कि अमृत कलश यात्रा की श्रृंखला में जनपद के समस्त गांवों से एकत्रित की गयी मिट्टी को संकलित कर विकास खण्ड के माध्यम एवं नगर पंचायत / नगर पालिकाओं में वार्डवार एकत्रित किये गये अक्षत एवं मिट्टी भरे कलशों को गाजे-बाजे के साथ जनपद मुख्यालय में एकत्रित किये जाने हेतु कलश संग्रहण समारोह का आयोजन किया गया है। कलश संग्रहण समारोह को विधान परिषद सदस्य जितेन्द्र सिंह सेंगर, भाजपा जिलाध्यक्ष अवधेश गुप्ता ने भी सम्बोधित किया। इस अवसर आगन्तुक अतिथिगणों को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। मुख्य विकास अधिकारी ने आगन्तुकों का आभार करते हुए जिलाधिकारी की अनुमति से कार्यक्रम समापन की घोषणा की। कलश संग्रहण समारोह में सम्मानित सभासदगण, जनप्रतिनिधि राहुल अग्रवाल, पूर्व प्रधानाचार्य शिवकुमार गोस्वामी, समस्त विभागों के विभागाध्यक्ष, अधिशासी अधिकारी महोबा अवधेश कुमार, अधिशासी अधिकारी कुलपहाड़ निर्दोष कुमार, अधिशासी अधिकारी खरेला प्रमेन्द्र कुमार, गणमान्य नागरिकगणों ने भारी संख्या में प्रतिभाग किया। कार्यक्रम का कुशल संचालन शिक्षिका अपर्णा नायक ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *