गरौठा झाँसी।प्रदेश सरकार द्वारा महिलाओं, बेटियों को जागरूक करने के लिए चलाए जा रहे मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत उच्च प्राथमिक विद्यालय कचीर में आयोजित जागरूकता बैठक में महिलाओं व बेटियों को जागरूक किया गया। थाना ककरवई में तैनात महिला आरक्षी जीतू यादव एवं पूजा द्वारा महिलाओं को विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों के बारे में जानकारी दी गई। महिलाओं को हेल्पलाइन नंबर 1090, 181, 1076, 112, 1098, 102 एवं 108 के विषय में विस्तार से जानकारी देते हुए उनकी समस्याओं को जाना। महिलाओं बेटियों को जागरूक करते हुए बताया गया कि यदि किसी महिला या बेटी को कोई समस्या होती है तो वह घर बैठे हेल्पलाइन नंबर लगाकर सहायता ले सकती हैं।पुलिस द्वारा पीड़ित महिला की तुरंत सहायता की जाएगी।इस मौके पर थानाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार सिंह,उपनिरीक्षक नरेन्द्र नरेन्द्र,सिपाही गोविंद यादव शिक्षक भ्रगुनाथ पाल,सचिन कुमार, सतीशचंद्र सोनी सहित ग्राम की महिलाएं व बेटियां मौजूद रही।
मिशन शक्ति के तहत महिलाओं व बेटियों को किया गया जागरूक
