Posted inझांसी

कटेरा नगर पंचायत स्टॉफ की मनमानी से क़स्बाई परेशान

रिपोर्ट-महादेव भास्कर कटेरा झाँसी

कटेरा (झाँसी) कटेरा नगर पंचायत कार्यालय में तैनात स्टॉफ की मनमानी व लापरवाह रवैया से कटेरा कस्बा के लोग परेशान हैं जन्म मृत्यु के कागजों पर अधिशाषी अधिकारी के हस्ताक्षर के लिए लोगों को कार्यालय के महीनों चक्कर लगाने पड़ रहे हैं लेकिन नगर पंचायत स्टॉफ यह कहकर लोगों को भगा देते हैं की अभी ईओ साहब नहीं आये हैं जब आएंगे तो हस्ताक्षर हो जायेंगे जबकि कई लोगों के काम तत्काल दो चार दिन में ही हो जाते हैं इसकी भी एक बजह है लोगों ने बताया की जो व्यक्ति नगर पंचायत कर्मचारियों को कागज बनबाने के लिए पैसा दे देते हैं उनके कागजों पर कर्मचारी जल्दी हस्ताक्षर करा लेते हैं जो व्यक्ति स्वयं कागज तैयार करा कर नगर पंचायत में ईओ के हस्ताक्षर के लिए जमा कर देता है भ्रष्ट कर्मचारी उसके कागज अधिशाषी अधिकारी के सामने रखते ही नहीं हैं यह खुलाशा तब हुआ जब पत्रकारों ने अधिशाषी अधिकारी उमाकांत पटेल से इस बावत बात की गयी कि आप महीनों कटेरा नगर पंचायत कार्यालय नहीं आते हैं तब ईओ ने बताया की में नगर पंचायत रानीपुर में तैनात हूँ व कटेरा नगर पंचायत का भी चार्ज लिए हूँ लेकिन एक सप्ताह में दो बार तो कटेरा जाता ही हूँ और लिपिक को निर्देश भी किये हूँ की जन्म मृत्यु बाला कोई कागज पेंडिंग न हो फिर भी यदि इस तरह की कोई बात है तो लापरवाह व जिम्मेदार कर्मचारी पर कार्यवाही की जायेगी मैंने कार्यालय स्टॉफ को एक रजिस्टर बनाने के निर्देश भी दिए हैं जिसमें कार्यालय में आने बाले सभी कागजों की इंट्री होगी जिससे यह रिकॉर्ड रहे की किसका कागज कब से पेंडिंग है तथा कहा की यदि किसी का कोई कार्य सात दिवस से ज्यादा पेंडिंग होता है कोई कर्मचारी कार्य करने से मना करे तो मुझे मेरे मोबाइल नम्बर 8189078183 पर फोन कर अपनी समस्या से अवगत करा सकता है स्टॉफ की यह बात बिल्कुल असत्य है की में महीनों कटेरा नगर पंचायत कार्यालय नहीं जाता हूँ वहीं नगर पंचायत कार्यालय स्टॉफ की मनमानी व गलत आचरण से खफा बोर्ड के पार्षद लामबंद होकर मंगलवार को नगर पंचायत अध्यक्ष धनीराम डबरया से मिले और कर्मचारियों की शिकायत की जिस पर अध्यक्ष ने पार्षदों को आश्वासन दिया की जिस कर्मचारी की गलती होगी उस पर कार्यवाही की जायेगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial