बाँदा।स्वामी प्रसाद मौर्य हमेशा विवादित बयानों के जरिए चर्चा में बने रहते हैं। कुछ ऐसा ही उन्होने बांदा में पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए जिन्ना को क्लीन चिट दे दी है। उन्होने पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कहा भारत पाकिस्तान का बंटवारा जिन्ना की वजह से नहीं बल्कि हिन्दू राष्ट्र की मांग करने से हुआ था, कहकर ऐक नया विवाद खड़ा कर दिया । आपको बता दें कि पूर्व मंत्री व सपा के राष्ट्रीय महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्य बांदा में आयोजित बौद्ध सम्मेलन को सम्बोधित करने के बाद पत्रकारों से रूबरू हो हो रहे थे । तभी पत्रकारों ने हिन्दू राष्ट्र बनने पर उनकी आपत्ति जाननी चाही तो उन्होने तमाम धर्मों के नाम गिनाते हुए उनके द्वारा भी मांग करने की बात कहने लगे। स्वामी प्रसाद मौर्य यहीं नहीं रुके उन्होंने कहा बहुत पहले हिन्दू राष्ट्र बनाने की बात हिन्दू महासभा ने किया था, जिनकी वजह से ही देश का बंटवारा भारत और पाकिस्तान के रूप में हुआ है।
✍️ जिला बांदा ब्यूरो संतोष त्रिपाठी की रिपोर्ट