Posted inबांदा

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक संपन्न

बांदा। जिलाधिकारी श्रीमती दुर्गा शक्ति नागपाल की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक संपन्न हुई, जिसमें मुख्यतः “आपकी रक्षा – सड़क सुरक्षा ” अभियान पर चर्चा की गई।

जिलाधिकारी द्वारा “आपकी रक्षा-सड़क सुरक्षा” के सम्बन्ध में सर्वप्रथम अधिशासी अभियन्ता, लो०नि०वि० को रोड मैप में दायित्व के बारे में जानकारी ली गई, जिसमें अधिशासी अभियन्ता द्वारा बताया गया कि लो०नि०वि० द्वारा राज्य मार्गों के आबादी भाग, स्कूल, पुलिया इत्यादि स्थानों पर रिपिटेड बार एवं जेब्रा लाइन बनाये जा रहे हैं तथा रिफ्लेक्टिव साइन बोर्ड इत्यादि भी लगाये जा रहे हैं, जिस पर जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि उक्त सभी स्थानों पर किये गये कार्यों की सूची बना ली जाये तथा राज्य मार्ग एवं प्रमुख जिला मार्ग पर मुख्य स्थानों (चौराहा इत्यादि) पर चारों ओर जेब्रा लाइन लगाए जाने के निर्देश लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को दिए।
शहर के मुख्य मार्गों पर जगह-जगह रिफ्लेक्टिव बोर्ड लगाये जाने के सम्बन्ध में यात्री कर अधिकारी, बांदा द्वारा अवगत कराया गया कि उनके द्वारा अलग-अलग स्थानों पर लगभग 06-07 बोर्ड लगाये गये हैं, जिस पर जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि लगाये जाने वाले बोर्ड के प्रारूप पर एकरूपता होना आवश्यक है। सभी रिफ्लेक्टिव बोर्ड एक साइज के होने चाहिए तथा जो भी बोर्ड लगाये जाये उनके फोटोग्राफ अधिशासी अभियन्ता, निर्माण खण्ड-1, लो०नि०वि०, बांदा को उपलब्ध कराए जाने के निर्देश परिवहन विभाग के अधिकारियों को दिए।
शहर के मुख्य मार्गों / चौराहों पर जेब्रा लाइन लगाये जाने के सम्बन्ध में अधिशासी अधिकारी, नगर पालिका द्वारा अवगत कराया गया कि उनके द्वारा कुछ स्थानों पर जेब्रा लाइन लगाई गई है, जिस पर जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि शहर के सभी मुख्य मार्गों पर जेब्रा लाइन लगाई जाये तथा जेब्रा लाइन के पूर्व स्टॉप साइन का कॉसन बोर्ड लगाये जाने के निर्देश नगर पालिका परिषद् / लो०नि०वि० के अधिकारियों को दिए।
उन्होंने पुलिस विभाग के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि सडक सुरक्षा हेतु आम जनमानस को जागरूक करने के लिए आवश्यतानुसार 10-20 व्यक्तियों की टीम बनाकर स्थान-स्थान, गांव-गांव में अभियान के रूप में जागरूकता फैलाई जाये, जिसमें महिला पुलिस को भी सम्मिलित किया जाये जिसे गांव में भेजकर पढी-लिखी महिलाओं को जागरूक करते हुए टीम में जोडा जाये, जिससे जागरूकता फैलाई जा सके।
बैठक में यात्री कर अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि अवैध वाहनों के चालान की कार्यवाही निरन्तर चलती रहती है, जिस पर जिलाधिकारी निर्देश दिए कि परिवहन विभाग एवं पुलिस विभाग द्वारा मिलकर अभियान चलाया जाये, जिसमें आम जनमानस को सूचित करने हेतु वृहद रूप से खबर फैलाई जाये कि उनके द्वारा अवैध वाहनों / बिना सीट बेल्ट एवं बिना हेलमेट के वाहनों का चालान किया जा रहा है, जिससे आम जनमानस जागरूक हो सके और एक्सीटेंड की समस्या से बचा जा सके।
उन्होंने क्षेत्राधिकारी, यातायात को निर्देश दिए कि पुलिस विभाग द्वारा व्हाट्स एप पर “आपकी रक्षा-सडक सुरक्षा” चैनल बनाकर सडक सुरक्षा के सम्बन्ध में आम जनमानस को जागरूक करें तथा सडक सुरक्षा सम्बन्धी जो-जो कार्य हो रहे हैं, उसको प्रसारित किया जाये।
जिलाधिकारी ने जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देश दिए कि विद्यालयों में सडक सुरक्षा के विषय में बच्चों को जागरूक करें, आवश्यकतानुसार पुलिस विभाग द्वारा सडक सुरक्षा सम्बन्धी डेमो दिया जाये तथा क्रिएटिव टाइप का प्रदर्शन किया जाये, जिससे बच्चे जागरूक हो सके।

✍️ जिला बांदा से ब्यूरो संतोष त्रिपाठी की रिपोर्ट बुंदेलखंड बुलेटिन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial