अध्यक्ष अंतर्राष्ट्रीय बौद्ध शोध संस्थान लखनऊ भदंत शांति मित्र पंचतंत्र में विलीन
रिपोर्ट-शौकीन खान/कौशल किशोर गुरसरांय
गुरसरांय (झांसी)। हमारे प्रतिनिधि को एक बार्ता में हरगोविंद कुशवाहा उपाध्यक्ष/ राज्यमंत्री अंतरराष्ट्रीय बौद्ध शोध संस्थान ने दूर भाष बताया है कि 88 वर्षीय भारतीय बौद्ध संघ के उपाध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश सरकार में दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री अंतरराष्ट्रीय बौद्ध संस्थान के अध्यक्ष भदंत शांति मित्र का दिनांक 14 अक्टूबर को लोहिया अस्पताल लखनऊ में 11:00 बजे आकस्मिक निधन हो गया उनके निधन पर संपूर्ण देश के बौद्ध समुदाय में शोक की लहर व्याप्त हो गई उनका पार्थिक शरीर शांति उपवन बौद्ध विहार लखनऊ में जनता दर्शनाथ्र रखा गया जिसमें उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री माननीय योगी आदित्यनाथ, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य , संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह , सहित दर्जनों विधायक एवं एम.एल.सी. गण तथा देश विदेश से आए भिक्षुगणों ने उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए अंत में माननीय मुख्यमंत्री जी के निर्देशानुसार राजकीय सम्मान के साथ उनका बौद्ध रीति रिवाज के अनुसार अंतिम संस्कार किया गया अंतिम संस्कार के पूर्व बौद्ध प्रार्थना, धर्म देशना, शांति पाठ किया गया कार्यक्रम में विशेष रूप से उपाध्यक्ष हरगोविंद कुशवाहा राज्य मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार,संस्था के निदेशक डॉआर.के. सिंह, जिलाधिकारी लखनऊ गंगवार ,एसडीम सरोजनी नगर शुक्ला सहित पुलिस के वरिष्ठ अधिकारीगण एवं संस्था के सम्मानित सदस्य भिक्षुण शीलरतन ,आर्य वंश ,सुमित थैरो, देवानंद ,धर्मराज मौर्य ,(जिला अध्यक्ष भा. ज.पा.कौशांबी) अरुणेश ,तरुणेश मिथलेश कुमार कुशवाहा (निजी सचिव राज्य मंत्री) व उनका पूरा परिवार प्रतापगढ़ से आए सैकड़ो की संख्या में और हजारों की संख्या में लोग उपस्थित थे अंतिम संस्कार के पूर्व 11 सशस्त्र पुलिस बलों द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया भदंत शांति मित्र का अंतिम संस्कार मवई पढ़याना नामक बौद्ध बिहार में किया गया ।
गुरसरांय में जगह-जगह श्रद्धा सुमन अर्पित किएँ
अध्यक्ष अंतरराष्ट्रीय बौद्ध शोध संस्थान भदंत शांति मित्र का जैसे ही समाचार पंचतंत्र में विलीन होने का गुरसरांय,गरौठा क्षेत्र में आया इसको लेकर गुरसरांय में एक सार्वजनिक सभा अखिल भारतीय गायत्री परिवार के प्रमुख सतीश चंद्र चौरसिया की अध्यक्षता में हुई और उनके चित्र पर बड़ी संख्या में लोगों ने श्रद्धा सुमन अर्पित किएँ और उनके जीवन में बताए गए मार्ग पर चलकर मानव सेवा जन-जन के कल्याण के लिए काम करने का संकल्प लिया गया । इस मौके पर लल्लीराम कुशवाहा,कुंवर रामकुमार जितेंद्र पटेल पिपरा जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि, नगर पालिका चेयरमैन प्रतिनिधि पार्षद गोविंद प्रताप सिंह सिसोदिया,अखिलेश तिवारी, सुरेश सोनी सरसैडा़, कौशल किशोर,शिवदयाल अंबेडकर, शौकीन खान,धर्मेंद्र उर्फ बल्ले सोनी, फूल सिंह परिहार,सुनील चौहान,वीरेन्द्र यादव, डॉक्टर डीआर वर्मा, डॉक्टर कृपाराम कुशवाहा,गिरीश चंद्र खरे,ललित किशोर श्रीवास, प्रकाश ठेकेदार सहित बड़ी संख्या में कस्बा व क्षेत्र के गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।
hey there and thank you for your information – I’ve certainly picked up something new from right here.
I did however expertise some technical points using
this site, as I experienced to reload the site lots of times previous to I could get
it to load correctly. I had been wondering if your web
hosting is OK? Not that I am complaining, but sluggish loading instances times will very frequently
affect your placement in google and can damage your high-quality score if
ads and marketing with Adwords. Anyway I am adding this
RSS to my email and can look out for much more of your respective interesting content.
Ensure that you update this again soon.. Escape roomy lista
Very interesting topic, appreciate it for posting.?
Really fantastic information can be found on site. Travel blog