विशाल नि:शुक्ल नेत्र शिविर में 300 से अधिक नेत्र रोगियों का हुआ परीक्षण
रिपोर्ट-शौकीन खान/कौशल किशोर गुरसरांय
गुरसरांय (झांसी)।हुकुमचंद जैन की 12वीं पुण्यतिथि पर विशाल नेत्र शिविर का आयोजन किया गया यह कार्यक्रम वैरायटी परिवार द्वारा आयोजित किया गया जिसका शुभारंभ नगर के नगर पालिका अध्यक्ष जयपाल सिंह चौहान एवं राष्ट्रीय प्रभारी एवं समाजसेवी सतीश चौरसिया एडवोकेट ने दीप प्रज्वलितकर किया वैरायटी परिवार से प्रमोद जैन ने अतिथियों का स्वागत माला एवं शाल उड़ाकर किया। इस मौके पर जयपाल सिंह एवं सतीश चौरसिया ने विचार व्यक्त करते हुए कहा ऐसे कार्यक्रम से क्षेत्र एवं नगर की लोगों को बहुत लाभ मिलता है जिसमें खास करके गरीब व्यक्तियों को जो बाहर नहीं जा पा रहे हैं उनको यहीं पर उच्च स्तर के डॉक्टरों द्वारा लाभ मिल रहा है इसके लिए वैरायटी परिवार के हम सभी आभारी हैं इस मौके पर तमाम अतिथि गण उपस्थित रहे सभी का स्वागत प्रमोद जैन ने किया शिविर में क्षेत्र के एवं नगर के सैकड़ो लोगों ने अपनी आंखों की जांच कर लाभ उठाया सभी का आभार प्रमोद जैन ने किया।