गरोठा झांसी। गरौठा कोतवाली में तैनात दीवान राम सचित्र पटेल का हुआ प्रमोशन बने दरोगा। कोतवाली में तैनात दीवान राम सचित्र पटेल का शासन द्वारा प्रमोशन किया गया है। उन्हें दीवान से दरोगा बनाया गया हैं। आज क्षेत्राधिकारी कार्यालय में उनके कंधे पर स्टार लगाए गए। क्षेत्राधिकार अरुण कुमार चौरसिया एबंमकोतवाली प्रभारी विनय दिवाकर द्वारा उनके कंधे पर स्टार लगाए गए। उन्हें मिठाई खिलाई गई तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की । इस मौके पर क्षेत्राधिकारी कार्यालय से मुख्य निरीक्षक सुरेश सिंह, सिपाही रमाकांत, अनुज कुमार, राहुल, कमल कुमार एवं कोतवाली से कोतवाली प्रभारी विनय दिवाकर, एस एस आई सुभाष चंद्र, एस आई, राम शंकर कटियार, एस आई शिव प्रकाश, एस आई रमाशंकर तिवारी, एस आई सूर्यकांत त्रिपाठी, कंप्यूटर ऑपरेटर विशंगयब्र प्रजापति,सिपाही राजूपाल आदि मौजूद रहे।
गरौठा कोतवाली में तैनात दीवान राम सचित्र पटेल का हुआ प्रमोशन बने दरोगा
