रिपोर्ट-विनय नगायच
झाँसी। मध्य प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले झांसी की स्वॉट और बबीना पुलिस ने शातिर वाहन चोरों के गिरोह को पकड़ने में सफलता हासिल की है। पकड़े गये चोर अपने महंगे खर्चे पूरे करने के लिए गिरोह बनाकर बाइक चोरी करते थे। चोरों के पास से चोरी की 12 मोटरसाइकिलें बरामद हुई है। उक्त चोर पहले रैकी करते इसके बाद मास्टर चाबी या फिर लॉक तोड़कर बाइक चोरी कर लेते थे। इसके बाद गांवों के भोले-भाले लोगों को सस्से दामों में बाइकें बेच देते थे। आपको बता दे कि आने वाले दिनों में मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने है। जिसको लेकर झांसी पुलिस भी सर्तक है और जगह-जगह चैकिंग कर रही है। झांसी की बबीना थाना पुलिस और स्वॉट पुलिस संयुक्त रुप से चैकिंग कर रही थी। इसी दौरान उन्हें पता चला कि बीएचईएल चौकी क्षेत्र में महिला ढाबा के पीछे जंगल में कुछ शातिर वाहन चोर है। सूचना को गम्भीरता से लेते हुए पुलिस टीम मौके पर पहुंची और छापा मारा। पुलिस ने मौके से 4 शातिर चोरों को पकड़ लिया। इसके बाद उनकी निशानदेही पर चोरी की 12 बाइकें बरामद की। चोरों को पकड़कर थाने लाया गया। जहां उन्होंने पूछतांछ में अपना नाम विनोद राजपूत निवासी सरवां थाना बबीना, नीतेश राजपूत निवासी बैदौरा, सनी उर्फ सौरभ निवासी आजादपुरा गढ़िया गांव और बृजेश राजपूत निवासी बैदौरा बताया।।