जिला बांदा से ब्यूरो संतोष त्रिपाठी की रिपोर्ट
बांदा -मिशन शक्ति अभियान के तहत आज दिनांक 16.10.2023 को रात्रि 08.00 बजे बांदा पुलिस के फेसबुज पेज पर लाइव प्रश्नोत्तरी का किया जायेगा आयोजन । अपर पुलिस अधीक्षक बांदा द्वारा महिला सशक्तिकरण व महिला सम्बन्धी विविध कानूनी प्रावधानों के बारे में दी जायेगी जानकारी ।
विवरण- महिला सुरक्षा एवं सशक्तीकरण हेतु उ0प्र0 शासन द्वारा चलाये जा रहे मिशन शक्ति अभियान 4.0 के क्रम में जनपद में विभिन्न स्थानों पर पुलिस द्वारा जागरुकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है । इसी क्रम में बांदा पुलिस द्वारा सोशल मीडिया (बांदा पुलिस के फेसबुक पेज “SP Banda”) के माध्यम से आज दिनांक 16.10.2023 को रात्रि 08.00 बजे महिला सशक्तिकरण व महिला सम्बन्धी विविध कानूनी प्रावधानों के सम्बन्ध में जानकारी दी जायेगी । विशेष प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम का सजीव प्रसारण किया जायेगा जिसमें अपर पुलिस अधीक्षक बांदा श्री लक्ष्मी निवास मिश्र द्वारा द्वारा बांदा पुलिस के फेसबुक पेज “SP Banda” के माध्यम से आम जनमानस के प्रश्नों का उत्तर दिया जायेगा । सभी लोग बांदा पुलिस के फेसबुक पेज https://www.facebook.com/profile.php?id=100077511762384&sk=about के माध्यम से महिला सशक्तिकरण व महिला सम्बन्धी कानूनी विविध प्रावधानों के सम्बन्ध में प्रश्न पूछ सकते/सकती है । सभी से अनुरोध है कि बढ़-चढ़ कर इस कार्यक्रम में हिस्सा लेकर इसे सफल बनाने में अपना योगदान दें ।