ललितपुर। विगत दिवस सहकार भारती के प्रान्तीय महामंत्री डा० प्रवीण जादौन और उपाध्यक्ष गजेन्द्र अवस्थी का बांसी आगमन पर स्वागत किया गया सहकार भारती के पदाधिकारियों ने बांसी समिति में हुई सदस्यता की जानकारी ली प्रान्तीय पदाधिकारियों के सामने बांसी समिति सभापति प्रतिनिधि सुदामा प्रसाद दुबे ने किसानों की खाद की पूर्ति के लिए एक एकड़ भूमि पर दो बोरी खाद की दिलाए जाने की मांग को शासन तक पंहुचाने का आग्रह किया इस पर प्रान्तीय महामंत्री डा. प्रवीण जादौन ने कहा कि अधिक खाद के प्रयोग से जमीन की उपज कम होती जा रही है इसलिए सरकार खाद की मात्र बड़ाएगी ऐसा संभव लगता नहीं है उन्होंने कहा कि किसान भाइयों को समझाऐं कि वह कम से कम खाद का प्रयोग करें ताकि उनके खेतों की उर्वरक क्षमता बनी रहे। इस दौरान जिला सहकारी बैंक प्रतिनिधि बद्री प्रसाद दुबे कक्कू, भाजपा जिला उपाध्यक्ष हरीसिंह बुन्देला, सहकार भारती जिला संपर्क प्रमुख सुरेन्द्र पस्तोर गुडडू, समिति सचिव इन्द्रपाल सिंह बुन्देला, हीरा महाराज, डा. जितेंद्र जैन, प्रमोद नायक, हरिमोहन गोस्वामी, राघवेंद्र सिंह भगवान सिंह मौजूद रहे। इसके बाद सहकार भारती द्वारा आयोजित सहकार संवाद संगोष्ठी में सभी को आर्थिक रुप से मज़बूत बनाने के लिए साथ मिलकर कार्य करने के लिए परस्पर संवाद और मंथन किया गया। विकास भवन में आयोजित सहकार संवाद का शुभारंभ मां भारती की चित्र के सामने दीप प्रज्ज्वलित करके किया गया। संवाद में बतौर मुख्य अतिथि पधारे सहकार भारती के प्रान्तीय महामंत्री और उ. प्र. राज्य निर्माण संघ के निदेशक डा. प्रणीव सिंह जादौन ने कहा कि सहकारी समितियां अब खाद बीज तक सीमित नहीं रहीं हैं, इन्हें बहुउद्देशीय बनाया जा रहा है, इसलिए समिति के माध्यम से सबको मजबूत बनाने की बड़ी पहल की जा रही। प्रान्तीय उपाध्यक्ष गजेन्द्र अवस्थी ने कहा कि सहकार भारती सभी से मिलकर उन्हें सहकारिता का उद्देश्य और उससे उन्हें लाभान्वित करने के लिए हर संभव मददगार होगी, ललितपुर क्रय विक्रय के सभापति प्रतिनिधि धर्मेन्द्र गोस्वामी ने कहा कि सहकारिता अनादिकाल से है उन्होंने इसके लिए ऋग्वेद का श्लोक सुनाया, जिला सहकारी बैंक के सभापति ने महिला समूहों से चर्चा करते हुए उन्हें मजबूत बनाने के लिए उनका हर प्रकार का सहयोग करने की बात कही गई। बैठक की अध्यक्षता सहकार भारती ललितपुर जिला अध्यक्ष धर्म सिंह कुशवाहा ने की और संचालन आलोक जैन ने किया। इस दौरान आर एस एस सह कार्यवाहक मनीष श्रीवास्तव, इंजियर हाकिम सिंह लोधी, जिला अध्यक्ष जालौन उपेन्द्र सिंह रजावत, श्रम प्रकोष्ठ प्रदेश सह संयोजक ब्रजेश गुप्ता, मनोज कुमार तिवारी टाटा, बांसी सहकारी समिति अध्यक्ष प्रतिनिधि सुदामा प्रसाद दुबे, ब्रज राम पटेल, डीएस विवेक, जिला संगठन प्रमुख विभूति भूषण चौरसिया, जिला महिला प्रमुख नीलम सोनी, जिला संपर्क प्रमुख सुरेंद्र पस्तोर, एसएचजी प्रमुख राजकुमारी बुंदेला, राजकुमार चौरसिया, प्रवीन भार्गव सहविभाग संयोजक, उदय सिंह राणा, हरिमोहन गोस्वामी, आलोक जैन, गौरव चतुर्वेदी, अभिषेक शर्मा, अमित दुबे गोल्डन, कुंज बिहारी शर्मा, आनंद राजपूत, मृतमजय चंदेल, दीप्ति राजे मौजूद रहे
सहकार भारती के प्रान्तीय महामंत्री और उपाध्यक्ष का बांसी आगमन पर किया स्वागत
