देश भक्त रज़ा कादरी को शाल और माला पहना कर राज्यमंत्री प्रदीप जैन आदित्य ने किया सम्मानित
1 min read

देश भक्त रज़ा कादरी को शाल और माला पहना कर राज्यमंत्री प्रदीप जैन आदित्य ने किया सम्मानित

झांसी- पूर्व केन्द्रीय ग्रामीण विकास  अपने निज निवास पर झांसी निवासी देश भक्त रज़ा कादरी को शाल और माला पहना कर सम्मानित किया। रजा कादरी माह जनवरी में उमरा करने हेतु मदीना और मक्का शरीफ गये हुए थे। गणतंत्र दिवस के दिन वो मक्का में थे। उन्होंने मक्का शरीफ में गणतंत्र दिवस मनाया भारतीय राष्ट्रीय ध्वज लहराया और भारत माता की जय का नारा बुलन्द किया। रज़ा कादरी को सम्मानित करते हुए प्रदीप जैन आदित्य ने कहा कि रज़ा कादरी सच्चे देश भक्त मुसलमान हैं। उन्हें इस देश भक्ति की सज़ा पूरे नौ माह अरब के जेलों में बिता कर चुकाना पड़ी। आज उनके माथे पर कोई शिकन देखने को नहीं मिलती बल्कि वो गर्व से कहते हैं कि अरब सरकार की जेल में बिताये उनके नौ महीनों ने उनके देश प्रेम को और अधिक प्रगाढ़ किया है। जेल की अंधेरी कोठरी और जुल्म सितम उनको किसी तरह डिगा नहीं सके। हम सब लोग रज़ा कादरी के जज़्बे को सलाम करते हैं। इस मौके पर गौरव जैन, अफज़ाल हुसैन, मज़हर अली, ज़ाहिद अली, बहुत से समाजसेवी और कांग्रेसजन उपस्थित रहे।

One thought on “देश भक्त रज़ा कादरी को शाल और माला पहना कर राज्यमंत्री प्रदीप जैन आदित्य ने किया सम्मानित

  1. Wow, fantastic blog structure! How lengthy have you been blogging for?
    you make blogging look easy. The overall look of your website is magnificent,
    let alone the content! You can see similar here sklep online

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *